बिहार

bihar

नीतीश मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की CM नीतीश से मुलाकात

By

Published : May 6, 2022, 7:41 AM IST

Dharmendra Pradhan meet CM Nitish Kumar
Dharmendra Pradhan meet CM Nitish Kumar

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की है. इसके बाद बिहार कैबिनेट में फेरबदल (Speculations of reshuffle in Bihar cabinet) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. संभावना जतायी जा रही है कि अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले भाजपा के कोटे के मंत्रियों की कैबिनेट से छुट्टी हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) अचानक गुरुवार को पटना पहुंचे. उन्होंने सीएम आवास पर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात (Dharmendra Pradhan meet CM Nitish Kumar) की. दोनों नेताओं की काफी देर तक बात हुई. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि दोनों की किस मुद्दे पर बात हुई लेकिन अटकलें लगायी जा रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच बिहार कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई. इस मुलाकात के बाद बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार (Nitish cabinet expansion) को लेकर हलचल तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें: 2000 करोड़ से अधिक के विभिन्न विभागों के भवनों का CM ने किया उद्घाटन, बोले- 'समय पर निर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस पर भी हो जोर'

मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी में बीजेपी नेतृत्व: बिहार में वीआईपी के 3 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद से मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज है. बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर हुए चुनाव और बोचहां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस से भी बीजेपी नेतृत्व मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की तैयारी में है. खराब प्रदर्शन के कारण बीजेपी के कई मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही है तो वहीं कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. सूत्रों का कहना है कि कुछ चेहरों पर नीतीश कुमार के साथ सहमति नहीं बन पा रही है. साथ में बीजेपी के अंदर भी मंत्रियों के नाम पर मुहर नहीं लग पा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से धर्मेंद्र प्रधान की मुलाकात के बाद बीजेपी के भीतर हलचल बढ़ गई है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री से विजय चौधरी की भी हुई लंबी बातचीत: ऐसे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पटना पहुंचने के बाद वे सीधे सीएम आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात की. वहीं दूसरी तरफ बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी को भी मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ विजय चौधरी की भी लंबी बातचीत हुई है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ विजय चौधरी राजकीय अतिथिशाला में गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने शिक्षा व्यवस्था से संबंधित कई मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री से बातचीत की.

समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्रीय हिस्सेदारी: इस मुलाकात में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 10 एकड़ जमीन की मांग का मुद्दा भी उठा था. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बिहार की जनसंख्या घनत्व को देखते हुए केंद्र सरकार से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर पैमाना बदलने का आग्रह किया है. इसके साथ ही विजय चौधरी ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्रीय हिस्सेदारी का भी मुद्दा उठाया. सूत्रों का कहना है कि पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है और जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात भी कही.

ये भी पढ़ें: बेतिया में 47 करोड़ से बना ऑडिटोरियम, सीएम नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details