बिहार

bihar

केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा आज से, पूर्णिया में हाेगी रैली

By

Published : Sep 23, 2022, 6:04 AM IST

केंद्रीय गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री ()

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal). अमित शाह मिशन 2024 का आगाज करने जा रहे हैं. पहले पूर्णिया में बड़ी रैली होगी, उसके बाद किशनगंज में गृह मंत्री कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पटनाःकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं (Home Minister Amit Shahs visit to Seemanchal). गृह मंत्री पूर्णिया में रैली करने के बाद फिर मंत्री किशनगंज आएंगे और वहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अमित शाह 23 सितंबर को 10:10 पर अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 10:25 पर गृहमंत्री न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे. 10:30 पर पालम हवाई अड्डा से पूर्णिया के लिए उनकी रवानगी होगी. 12:10 पर गृह मंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया पहुंचेंगे. 12:15 पर चूनापुर हवाई अड्डे से रंगभूमि मैदान के लिए गृह मंत्री रवाना होंगे. 12:30 बजे रंगभूमि मैदान पहुंचेंगे. गृह मंत्री के दौरे काे लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. वहीं सियासी तापमान भी गरमाया हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों मिशन 2024 के लिए अमित शाह ने सीमांचल को चुना, करारा जवाब देने के लिए CM नीतीश तैयार

किशनगंज में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकातः केंद्रीय गृह मंत्री 12:30 से 1:30 तक रंगभूमि मैदान पूर्णिया में रहेंगे. रैली को संबोधित करेंगे. 1:35 से 3:00 तक का समय भोजन के लिए आरक्षित है. 3:00 बजे गृह मंत्री रंगभूमि मैदान पूर्णिया से प्रस्थान करेंगे और 3:20 से चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 3:45 पर गृह मंत्री किशनगंज पहुंचेंगे. 3:55 पर गृह मंत्री माता गुजरी विश्वविद्यालय किशनगंज का दौरा करेंगे. इसके बाद शाम 4:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के बिहार दौरे काे तेजस्वी ने बताया डर का परिणाम, जानिये किससे और क्यों डरी है भाजपा


माता गुजरी विश्वविद्यालय में करेंगे बैठकः 24 सितंबर को 9:00 बजे से 9:30 तक माता गुजरी विश्वविद्यालय में बैठक करेंगे और 9:35 पर बूढ़ी काली मंदिर किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 9:40 से 10:05 तक गृहमंत्री बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और फिर उसके बाद किशनगंज से फतेहपुर नेपाल बॉर्डर एसएसबी कैंप किशनगंज के लिए रवाना होंगे. 10:35 से 1:00 तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एसएसबी कैंपस में विभिन्न बैठकों और उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. दोपहर 1:00 से 2:00 तक का समय भोजन अवकाश के लिए आरक्षित है. एसएसबी कैंपस में गृह मंत्री भोजन करेंगे और फिर फतेहपुर नेपाल बॉर्डर से हेलीपैड खगड़ा किशनगंज के लिए रवाना होंगे.

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के दौरे पर बोले कुशवाहा-'समाज में तनाव पैदा कर राजनीतिक रोटी सेकना इनका मकसद'

अमृत महोत्सव कार्यक्रम में लेंगे हिस्साः 2:30 पर गृहमंत्री माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय किशनगंज पहुंचेंगे माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में 2:30 से 3:30 तक जिला कोर कमेटी के साथ बैठक होगी. फिर उसके बाद 3:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक आजादी के अमृत महोत्सव के लिए कार्यक्रम आरक्षित है. यह कार्यक्रम माता गुजरी देवी विश्वविद्यालय में कार्यक्रम होने हैं. 5:15 पर गृहमंत्री हेलीपैड खगड़ा किशनगंज से रवाना होंगे और 5:45 तक अमित शाह चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया पहुंच जाएंगे. 5:50 पर गृहमंत्री चूनापुर हवाई अड्डा पूर्णिया से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 7:40 पर न्यू बीएसएफ हैंगर पालम नई दिल्ली पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ेंः फ्लॉप होगी महागठबंधन की रैली, बोली BJP- अमित शाह के सीमांचल दौरे से PFI घबराई


ABOUT THE AUTHOR

...view details