बिहार

bihar

पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 16, 2021, 6:43 PM IST

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर अटल पार्क में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन समेत कई नेता शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर.

Sanjay Jaiswal
Sanjay Jaiswal

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पटना महानगर इकाई ने भाजपा के शीर्ष नेता रहे पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर अटल पार्क में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) समेत कई नेताओं ने दिवंगत नेता को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये. डॉ. संजय जायसवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा की अटल बिहारी वाजपेयी एक कालजयी नेता थे. उनकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता दलगत राजनीति से ऊपर थी.

ये भी पढ़ें: अटल यादें : 'आप लोग बिहारी हैं, तो मैं अटल बिहारी हूं और मेरा लगाव बिहार से है'

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने देश के विकास के लिए बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत की थी. जिसमे स्वर्णिम चतुर्भुज सबसे महत्वपूर्ण थी. पटना साहिब विधायक नंद किशोर यादव (MLA Nand Kishore Yadav) ने बताया की वाजपेयी जी ने जहां एक ओर पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत के मजबूत पक्ष और इरादे का संदेश पूरी दुनिया को दिया था तो वहीं आगरा शिखर वार्ता कर अपनी सफल विदेश नीति का परिचय भी दिया. इनकी नीतियों पर चलकर देश ने तररकी की है।

कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा (MLA Arun Sinha) ने कहा कि वाजपेयी की छवि आम जनमानस के मष्तिष्क पटल पर विकासपुरूष और ईमानदार नेता के तौर पर रही है. इस कार्यक्रम में दीघा विधायक संजीव चौरसिया (MLA Sanjeev Chaurasia) ने दिवंगत नेता को याद करते हुए कहा की कवि हृदय के वाजपेयी एक सफल कूटनीतिज्ञ, रणनीतिकार और स्वच्छ राजनीति के पक्षधर थे. इस कार्यक्रम में भाजपा पटना महानगर अध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रदीप पप्पू, अरविंद, मनोज सिंह, हीरा सिंह, पंकज गुड्डू, राजेश मुखिया, अजय सिंह समेत जिला भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' की शुरुआत, नित्यानंद राय ने किया शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details