बिहार

bihar

ईटीवी भारत से बोले पर्यटन मंत्री- 'बिहार के पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने में लगी है सरकार'

By

Published : Nov 16, 2021, 6:02 PM IST

बिहार में पर्यटन विभाग अब बेहतर टूरिज्म सीजन की उम्मीद में है. विभाग की तरफ से लगातार पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जा रहा है. कई स्थलों की रौनक बढ़ने भी लगी है. ईटीवी भारत ने पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद से खास बातचीत की. मंत्री ने पर्यटन विभाग की तैयारियों के बारे में बताया.

पटना
पटना

पटना: बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से सबसे ज्यादा मार टूरिज्म इंडस्ट्री (Tourism Industry) ने झेला है. एक बार फिर कोविड-19 के मामले कम होने के बाद पर्यटन विभाग बेहतर सीजन की उम्मीद में है. तमाम पर्यटन स्थल खुलने के बाद बिहार में पर्यटन स्थलों की रौनक भी बढ़ रही है. हालांकि महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों तक आसानी से पहुंचना अब भी पर्यटकों के लिए आसान नहीं है. लेकिन सरकार का दावा है कि पर्यटक सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं. पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए भी सरकार परिवहन व्यवस्था बेहतर करने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार में बर्ड टूरिज्म की है अपार संभावनाएं, सिर्फ इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत

कोविड-19 की वजह से लंबे समय से पर्यटन स्थल बंद थे. अब तमाम पर्यटन स्थल खुल चुके हैं. सरकार भी इस बार पर्यटन से अच्छे राजस्व की उम्मीद लगा रही है. बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि चाहे चंपारण हो, राजगीर और बांका या अन्य जगह. हर जगह सरकार पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने में लगी है.

देखें वीडियो

'राजगीर में नेचर सफारी की शुरुआत हो चुकी है. वहां जू सफारी भी इसी साल शुरू होने वाली है. राजगीर में नया रोपवे लगाया गया है. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बताया कि बांका में रोपवे की शुरुआत हो चुकी है. बांका की झील में हमने दो मोटर बोट दिए हैं. इसके अलावा उस जगह को और विकसित किया जा रहा है, ताकि पर्यटक मंदार पर्वत घूमने के साथ-साथ यहां प्राकृतिक सौंदर्य का भी भरपूर आनंद ले सकें. इसके अलावा चंपारण के प्रमुख पर्यटन स्थल वीटीआर में पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही कई सुविधाएं शुरू हो रही हैं.'-नारायण प्रसाद, पर्यटन मंत्री

नारायण प्रसाद ने कहा कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व आने वाले लोग महर्षि वाल्मीकि और सीता से जुड़े उस ऐतिहासिक जगह को देख सकें. वीटीआर के आसपास के बेहतरीन प्राकृतिक सौंदर्य में समय बिता सकें. इसके लिए हम वहां ई रिक्शा के जरिए लोगों को घूमने की व्यवस्था भी कर रहे हैं.

पर्यटन मंत्री ने बताया कि हम लगातार इस प्रयास में हैं कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के साथ-साथ चंपारण में गांधीजी और बुद्ध से जुड़े तमाम ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के जगहों को बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट के रूप में डेवेलप किया जाए. चंपारण में गांधी जी से जुड़े और अन्य धार्मिक स्थलों को भी सरकार विकसित कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे चंपारण का वाल्मीकि टाइगर रिजर्व हो या लौरिया नंदनगढ़, हर जगह पर्यटक के ठहरने के लिए होटल और रेस्ट रूम भी शुरू किया जा रहा है.

ईटीवी भारत ने उनसे सवाल किया कि आखिर पर्यटकों को पर्यटन स्थल तक आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं. इस सवाल के जवाब में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि बस सेवाओं को बेहतरीन किया जा रहा है. हर पर्यटन स्थल के लिए पटना से पर्याप्त संख्या में बस या छोटे वाहन बुक करने की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि पर्यटक अपनी मर्जी के हिसाब से वाहनों का चुनाव कर सकें और आसानी से पर्यटन स्थल घूम सकें.

यह भी पढ़ें- 'रोहतास-कैमूर बनेगा सैलानियों की पहली पसंद, ईको टूरिज्म के रूप में होगा विकसित'

ABOUT THE AUTHOR

...view details