बिहार

bihar

पटना में दिनदहाड़े छात्र का अपहरण

By

Published : Jan 10, 2020, 7:39 PM IST

पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मनीष को बरामद कर लिया जाएगा और इस अपहरण कांड में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Patna
छात्र का दिनदहाड़े रेस्टोरेंट से अपहरण

पटना:राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पीएनएम मॉल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट से मनीष रंजन नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक बक्सर से इंजीनियरिंग का एग्जाम देने गुरुवार को पटना पहुंचा था.

एग्जाम देने के बाद वह अपने एक साथी के साथ पीएनएम मॉल के पास एक होटल में खाना खाने गया था. उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया. जैसे ही मनीष के परिजनों को इसकी जानकारी हुई, वह आनन-फानन में पटना पहुंचे. परिजनों ने पाटलिपुत्र थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है.

पटना में छात्र का दिनदहाड़े रेस्टोरेंट से अपहरण

पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया
अपहृत युवक मनीष पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा का बेटा बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने जब मनीष के दोस्त राघवेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि खाना खाने के दौरान कुछ लोग गाड़ी से पहुंचे और मनीष को अपने साथ उठाकर ले गए. फिलहाल मनीष के दोस्त राघवेंद्र को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे कड़ी पूछताछ जारी है.

जानकारी देते एसएसपी

जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मनीष को बरामद कर लिया जाएगा और इस अपहरण कांड में में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

Intro:राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पीएनएम मॉल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट से मनीष रंजन नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया है बक्सर से चलकर इंजीनियरिंग एग्जाम देने गुरुवार को पटना पहुंचा था एग्जाम देने के बाद मनीष अपने एक साथी के साथ पीएनएम मॉल के नजदीक स्थित एक होटल में खाना खाने बैठ गया था और उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया है इस मामले की जानकारी जैसे मनीष के परिजनों को लगी वह भागे भागे पटना पहुंचे और पाटलिपुत्र थाना में अपने बेटे का अपहरण का मामला दर्ज करवाया


Body:हालांकि इस मामले पर बोलते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि इस पूरे मामले का अनुसंधान चल रहा है जल्द ही मनीष को बरामद कर लिया जाएगा और इस अपहरण कांड में में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा

घटना के बाद पुलिस ने जब मनीष के दोस्त राघवेंद्र से पूछताछ की तब उसने बताया कि खाना खाने के दौरान कुछ लोग गाड़ी से पहुंचे और मनीष को अपने साथ उठाकर ले गए फिलहाल मनीष के दोस्त राघवेंद्र को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे कड़ी पूछताछ जारी है


Conclusion:वही अपहृत युवक मनीष पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा का बेटा बताया जा रहा है और मनोज सिंह ने फिलहाल किसी तरह की फिरौती मांगे जाने से इनकार किया है हालांकि एसएसपी पटना ने मनीष को जल्द बरामद कर लेना की बातें कहीं है.....

ABOUT THE AUTHOR

...view details