बिहार

bihar

संजय जायसवाल ने राहुल गांधी को भेजी 'गीता', कहा- हिंदुत्व को समझना चाहते हैं तो अध्ययन जरूर करें

By

Published : Nov 14, 2021, 3:19 PM IST

संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने कहा कि हम जानते हैं किराहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के सबसे बड़े कंफ्यूज नेता हैं. इसीलिए इतने दिनों तक देश में राजनीति करने और मंदिर-मंदिर घुमने के बावजूद उन्हें हिंदुत्व का रत्ती भर भी ज्ञान नहीं हो पाया है. लिहाजा हम आज उन्हें श्रीमदभागवत गीता की प्रति भेंट स्वरूप पोस्ट कर रहे हैं.

संजय जायसवाल
संजय जायसवाल

पटना:कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ प्रकाशित होने के बाद हिंदुत्व (Hindutva) को लेकर जबर्दस्त बहस छिड़ गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान ने बीजेपी (BJP) की नाराजगी और बढ़ा दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने हिंदुत्व पर राहुल गांधी के कथित कंफ्यूजन को दूर करने के लिए श्रीमदभागवत गीता की प्रति भेजा है.

ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की किताब पर विवाद: JDU ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'हिंदू संस्कृति से खिलवाड़ करना पुराना इतिहास'

पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि मैंने राहुल गांधी को गीता की प्रति पोस्ट (Sanjay Jaiswal has sent copy of Gita to Rahul Gandhi) की है. उन्होंने कहा कि कभी कभी झूठ और दुष्प्रचार में आकंठ डूबे लोगों को सत्य का ज्ञान देना जरूरी हो जाता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस जिस तरह से हिंदुत्व पर हमले कर रही है, वैसी परिस्थिति में उन्हें हिंदुत्व का ज्ञान देना जरूरी हो जाता है.

देखें रिपोर्ट

संजय जायसवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि राहुल गांधी देश के सबसे बड़े कन्फ्यूज्ड नेता हैं. इसलिए इतने दिनों तक देश में राजनीति करने और मंदिर-मंदिर घूमने के बावजूद उन्हें हिंदुत्व का ज्ञान नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें:'हिंदुत्व..जिन्ना के मुद्दे पर BJP की नहीं गलेगी दाल, महंगाई, बेरोजगारी पर लड़े आने वाले चुनाव'

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी ने हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी की हो. राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत से कहा था कि भारत को आतंकियों से अधिक खतरा देश के हिंदुओं से है.

संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू धर्म का अपमान करते हुए कहा था कि मंदिर में जाने वाले लोग लफंगे होते हैं और महिलाओं को छेड़ते हैं. उनके इस तरह के बयान हिंदुओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के बुनियाद और सोच को दर्शाता है. उन्होंने उपनिषद को इटालियन भाषा में पढ़ने की कोशिश की होगी. राहुल को हमारी सलाह है कि यदि वह सही में हिंदुत्व को समझना चाहते हैं तो हमारी भेजी हुई गीता का अध्ययन जरूर करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details