बिहार

bihar

पटना में हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों में भिड़ंत, जमकर हुआ पथराव

By

Published : Oct 16, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 2:36 PM IST

पटना के पीरबहोर थाना के पास स्थानीय और हॉस्टल के छात्रों के बीच चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर के बाद लोगों ने खूब बवाल (ruckus between hostel students and locals in patna) काटा. मारपीट और पथराव के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.

Fight between students and local people in Golakpur
Fight between students and local people in Golakpur

पटना: बिहार की राजधानी पटनासे बड़ी खबर आ रही है. जहां पीरबहोर थाना के पास गोलकपुर में जमकर बवाल (Ruckus Between Hostel Students of Golakpur ) हुआ है. दरअसल पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोलकपुर में हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर के बाद जमकर बवाल हुआ है.

यह भी पढ़ें: बाइक चोर गैंग का पटना पीरबहोर पुलिस ने किया भंडाफोड़, किंगपिन सहित पांच गिरफ्तार

पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील:दरअसल गोलकपुर में हॉस्टल के छात्रों और स्थानीय लोगों के बीच चार पहिया वाहन और बाइक की टक्कर के बाद जमकर बवाल हुआ है. जिसमें मारपीट के बाद जमकर पथराव होने के साथ साथ फायरिंग होने का भी मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार किया है. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पीरबहोर थाना के एसआई पहुचे हैं.

"लॉ कॉलेज हॉस्टल के बगल वाले होस्टल छात्र और स्थानीय युवक के वाहन के बीच हुई टक्कर के बाद स्थानीय लोगो और होस्टल के छात्रों के बीच झड़प हुई है. मौके पर दोनों ओर से जमकर रोड़े और पत्थर चलाए गए है हालांकि इस घटना में कितने लोग घायल हुए है इसकी प्रारंभिक जानकारी नही मिली है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है." - नसीम अहमद, ट्रैफिक दारोगा

"हॉस्टल के एक छात्र ने हाल के दिनों मे नई कार खरीदी थी और रविवार को अपनी कार लेकर होस्टल की ओर जा रहा था इसी दौरान किसी स्थानीय युवक की बाइक उसके कार से टकरा गई. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद दो गया. विवाद के बाद स्थानीय लोग और छात्रों के एक गुट में जमकर रोड़ेबाजी पत्थरबाजी और झड़प हुई है. फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है." - सुदर्शन झा, दरोगा पीरबहोर थाना

यह भी पढ़ें:PMCH से कैदी हुआ फरार, पुलिस ने पीरबहोर थाने में दर्ज कराया FIR

Last Updated : Oct 16, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details