बिहार

bihar

पटना: तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को कुचला, मौके पर मौत

By

Published : Jan 12, 2020, 6:55 PM IST

पालीगंज थाना के एसआई सियाराम यादव ने बताया कि इस एक्सीडेंट की जानकारी जैसे ही मिली पुलिस बल के साथ वो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का कोशिश की लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी.

Patna
तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को कुचला

पटना: तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना का शिकार होता रहता है. ताजा मामला पालीगंज थाना अंतर्गत रानीतलाब किंजर स्टेट हाईवे-69 का है. यहां तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खेल रही एक बच्ची को रौंद दिया. मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए लोगों ने संबधित स्टेट हाईवे-69 को जाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश करती रही, सहायता राशि मिलने के बाद लोगों ने सड़क को जाम मुक्त किया.

मुआवजे की मांग के लेकर किया सड़क जाम
मामले की जानकारी देते हुए पालीगंज थाना के एसआई सियाराम यादव ने बताया कि इस एक्सीडेंट की जानकारी जैसे ही मिली. पुलिस बल के साथ वो तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझाने का कोशिश की. लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया.मृतक बच्ची का नाम रूणी बताया जा रहा है. रूणी के परिजन सुखु मांझी ने कहा कि जब तक पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक सड़क को जाम रखेगे. वही लोगों ने सड़क पर ब्रेकर बनाने की मांग की है. आरोप है कि ब्रेकर न होने की वजह से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं.

तेज रफ्तार बाइक ने मासूम को कुचला

दी गई सहायता राशि
घंटों जाम कर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने परिवारिक लाभ योजना के तहत परिजनों को 20 हजार रुपये बतौर सहायता राशि दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जाम से सड़क को मुक्त किया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिये पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस फरार बाइक चालक को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details