बिहार

bihar

ललन सिंह के बयान पर RJD का पलटवार, कहा- लालटेन की भव्यता से बौखला गए JDU के नेता

By

Published : Nov 28, 2021, 1:29 PM IST

आरजेडी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है जिससे में उन्होंने कहा है कि राजद कार्यालय का लालटेन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की दी हुई बिजली से जल रही है.

RJD
RJD

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा था कि राजद कार्यालय का लालटेन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की दी हुई बिजली से जल रही है. उसको लेकर अब राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari) ने पलटवार किया है. उन्होंने साफ-साफ कहा है कि लालटेन की भव्यता को देखकर जदयू नेता घबरा गए हैं. बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार पर नीतीश सरकार और राजभवन में बढ़ सकता है टकाराव

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जितना पहले बिहार में बिजली का उत्पादन होता था, अब बिहार का अपना ग्रिड भी नहीं रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रिड तक बेच डाला है. जिस सरकार ने यह काम किया है, उसके नेता ही इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. वह पूरी तरह से गलत है.

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी

उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी राज में बिहार बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर था. अभी क्या हालात हैं, यह जनता देख रही है. किस तरह सरकार जनता से मनमाने तरीके से बिल वसूल रही है. मृत्युंजय तिवारी ने जदयू पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता ने जदयू को पहले से ही तीसरे नंबर की पार्टी बना रखी है.

राष्ट्रीय जनता दल को पहले नंबर खड़ा किया है. इसके बावजूद जदयू के नेता अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. जनता देख रही है कि किस तरह से वह बिहार में काम कर रहे हैं. अब तो नीति आयोग भी इनके काम पर सवाल उठाने लगा है. इन सब के बावजूद जदयू के लोग सिर्फ गाल बजाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:नीतीश पर RJD विधायक का निजी हमला, कहा- 'नशा करते हैं बिहार के मुख्यमंत्री'

ABOUT THE AUTHOR

...view details