बिहार

bihar

Petroleum Price Cut: कीमतों में रियायत का पटनावासियों ने किया स्वागत, कहा- लॉन्ग टर्म यही रहे

By

Published : May 21, 2022, 11:11 PM IST

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी की है. लोगों ने इस फैसले का स्वागत किया है. लोग इसे सरकार का अच्छा फैसला बता रहे हैं. पढ़ें लोगों की प्रतिक्रिया...

पेट्रोलियम पदार्थों
पेट्रोलियम पदार्थों

पटनाःमहंगाई से जूझ रही जनता के लिए केंद्र सरकार ने राहत भरा फैसला लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को पेट्रोल, डीजल से केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी का ऐलान किया है. इसके बाद डीजल की कीमतों में 7 रुपये, पेट्रोल की कीमत में 9 रुपये 50 पैसे की कमी हो जाएगी. इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत में भी 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है. नया बदलाव शनिवार रात 12:00 बजे से लागू हो जायेगा. इस फैसले पर लोगों में खुशी (Reaction From Patna After Rate Reduces Of Petrol And Diesel) है.

पढ़ें-Petroleum Price Cut: एक्साइज ड्यूटी घटी, पेट्रोल 9.5 व डीजल 7 रुपये सस्ता, सिलेंडर पर सब्सिडी

काम चलाने के लायक ही लोगों ने तेल लियाःसरकार के फैसले के बाद शनिवार देर रात तक पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की संख्या में कमी देखी गयी. लोगों ने शनिवार को सिर्फ काम चलाने के लिए गाड़ी में तेल भरवाया. लोग अगले दिन कम कीमतों पर पेट्रोल डीजल खरीदने का इंतजार कर रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहा पर पेट्रोल लेने के बाद सोनू गुप्ता ने बताया कि यह सरकार का अच्छा फैसला है लेकिन गैस की बढ़ी हुई कीमतें उन्हें बहुत परेशान कर रही हैं. घरेलू गैस पर अभी सब्सिडी मिल नहीं रहा है. जब यह फैसला लागू हो जाएगा तो निश्चित रूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.


"मीडिया के माध्यम से यह जानकर अच्छा लगा और खुशी महसूस हुई कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं क्योंकि बढ़ी हुई कीमतों की वजह से पॉकेट पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था. हालांकि सरकार से आग्रह है कि यह कम हुई कीमतें कांस्टेंट रहे और फिर से कीमतों में बढ़ोतरी शुरू ना हो.- रामप्रवेश कुमार, युवा

देखें वीडियो

"सरकार का यह अच्छा फैसला है और इससे निश्चित तौर पर महंगाई नियंत्रित होगी. क्योंकि पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज बढ़ गया था और खाद्य पदार्थ सहित अन्य जरूरत के सामान की कीमतें बढ़ने लगी थी. इसका इंपैक्ट तब दिखेगा जब घटी हुई कीमतें कुछ दिनों के लिए कांस्टेंट रहे लेकिन फिर से यदि कीमतें बढ़नी शुरू हो जाए तो कीमतें कम करने का कोई असर नहीं होगा."-अमित कुमार, युवा

"यह कोई बड़ा प्लानिंग करके लिया गया सरकार का फैसला नजर नहीं आ रहा क्योंकि आने वाले दिनों में उन्हें पूरा अंदेशा है कि पेट्रोल की कीमतें फिर से बढ़नी शुरू होगी. अगर पेट्रोल डीजल की कीमतें नियंत्रित रहती हैं और उसमें बढ़ोतरी नहीं होती है तो आने वाले कुछ दिनों में महंगाई नियंत्रित होता दिखेगा."-संजय कुमार, युवा

"जिस प्रकार से पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी थी उस प्रकार से दाम कम नहीं हुए हैं. फिर भी इससे महंगाई कंट्रोल करने में थोड़ी राहत मिलेगी. वह सरकार से आग्रह करेंगे कि सरकार कुछ प्लानिंग करें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत आगे और कम हो. पेट्रोल की कीमतें ₹100 से कम पर आ जाए तभी सही मायने में मध्यमवर्गीय परिवारों को कुछ लाभ होगा क्योंकि पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ी हुई कीमतों से सबसे बुरी तरह उनके जैसे मध्यम वर्गीय परिवार के लोग ही प्रभावित हो रहे हैं." -गौतम कुमार, युवा

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details