बिहार

bihar

गांधी मैदान मसौढ़ी में होगा रावण दहन, सारी तैयारी पूरी

By

Published : Oct 5, 2022, 10:59 AM IST

मसौढ़ी के गांधी मैदान रावण वध की तैयारियां जोर-शोर (Preparation for Ravan Dahan in Masaurhi ) से की जा रही है. यहां शाम चार बजे रावण का वधकर जलाया जाएगा. रावण दहन के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जमा होते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

गांधी मैदान मसौढ़ी में जलेगा रावण
गांधी मैदान मसौढ़ी में जलेगा रावण

पटना:बिहार की राजाधानी पटना से सटे मसौढ़ी को गांधी मैदान में भीरावण दह किया (Ravan Dahan at Gandhi Maidan Masaurhi in Patna) जाएगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का पूरा केंद्र बिंदु रावण वध माना जाता है. शाम 4:00 बजे ऐतिहासिक गांधी मैदान मसौढ़ी में रावण वध का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इससे पहले 1:30 से 2:00 बजे राम, लक्ष्मण और सीता मैया की शोभायात्रा निकाली जाएगा. काली पूजा समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा पूरे शहर में भ्रमण कर गांधी मैदान पहुंचेगी. यहां रावण को जलाया जाएगा और लंका दहन का कार्यक्रम होगा.

ये भी पढ़ेंःपटना के गांधी मैदान में आज होगा रावण दहन, जानें क्या है मुहूर्त

गांधी मैदान मसौढ़ी में जलेगा रावण

55 फीट का बना है रावणः मसौढ़ी में रावण का पुतला 55 फीट का बनाया गया है. वहीं कुंभकरण का पुतला 45 फीट और मेघनाथ का 40 फीट का पुतला बनाया गया है. सुरक्षा को लेकर भीड़ प्रबंधन विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे गांधी मैदान का बैरिकेडिंग किया गया है. जगह-जगह पर वाॅच टावर बनाए गए हैं. मैदान को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. करोना काल के बाद फिर से भव्य आयोजन हो रहा है. यहां डेढ़ से दो लाख की भीड़ होने की संभावना है.

"मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चार बजे रावण दहन का कार्यक्रम होगा. यहां नगर भ्रमण कर जब जुलूस पहुंचेगा तो राम, जानकी और लक्ष्मण का लोग स्वागत करेंगे. फिर रावण दहन शुरू होगा"-पालटन सिंह, अध्यक्ष, रावण वध समिति, मसौढ़ी

"मसौढ़ी में रावण वध की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इस कार्यक्रम में मुझे हनुमान जी की भूमिका निभानी है. यहां के सभी लोग मिलजुलकर इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं" -धीरज कुमार, हनुमान कलाकार, मसौढ़ी

गांधी मैदान में चल रही है तैयारी: गांधी मैदान में रावण वध की तैयारियां जोरों पर चल रही है. गांधी मैदान में मेघनाथ, कुंभकरण और रावण के पुतले लगा दिए गए हैं. शाम 4:00 बजे पुतला दहन होगा. भीड़ प्रबंधन विधि व्यवस्था की तैयारी को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार तैयारियां की जा रही है. श्री काली पूजा समिति की ओर से यहां 1985 से रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है. इस समिति में अध्यक्ष पलटन सिंह, सचिव नरेश सिंह, गोल्डी कुमार, उज्जवल कुमार मोहन राव, धीरज समेत सैकड़ों कार्यकारिणी में शामलि हैं.

"राम, जानकी और लक्ष्मण की शोभायात्रा निकाली जाएगी. पूरे शहर में भ्रमण कर शोभायात्रा गांधी मैदान पहुंचेगी. इसके बाद यहां रावण वध का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा"-नरेश सिंह, सचिव, रावण वध आयोजन, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details