बिहार

bihar

लालू को प्रचार करते देख जनता को याद आया RJD का 15 साल का जंगलराज- रामकृपाल

By

Published : Oct 29, 2021, 7:28 PM IST

भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर राजद की हार तय है. राजद सुप्रीमो लालू यादव की रैली में भीड़ जुटी लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं कि वह भीड़ वोट में तब्दील हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

BJP MP Ramkripal Yadav
BJP MP Ramkripal Yadav

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) ने कहा कि तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. शनिवार को वोटिंग है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने प्रचार किया. उनकी रैली में भीड़ जुटी लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं कि भीड़ वोट में तब्दील हो जाएगी. पहले भी राजद की रैलियों में काफी भीड़ जुटती थी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव: 2 नवंबर को दिवाली मनाने की तैयारी, दांव पर कन्हैया और चिराग का भविष्य

उन्होंने कहा कि लालू यादव को प्रचार करते देख जनता को फिर से राजद (RJD) का 15 साल का कुशासन राज, जंगलराज याद आ गया है. इसलिए अब तो और राजद की हार तय है. हार पहले भी तय थी. अब और ज्यादा वोटों से हारेगी. राजद का नेतृत्व तेजस्वी यादव कर रहे हैं लेकिन वह पूरी तरह फेल हो चुके हैं. इसलिए उन्होंने अपने बीमार पिता को ले जाकर चुनाव प्रचार कराया. लालू की जान को जोखिम में डालकर प्रचार कराया कि जीत मिल जाएगी लेकिन अब बहुत बड़ी हार होगी. दोनों सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अभी से ही आरोप लगाने लगे हैं कि चुनाव में जीत के लिए एनडीए के लोग पैसा, शराब, कपड़ा बांट रहे हैं. यह भी कह रहे थे कि कुशेश्वरस्थान में एसडीपीओ जदयू की मदद कर रहे हैं. हार तय है इसलिए अभी से ही बहाना बना रहे हैं. ताकि जब नतीजे आएंगे तब तेजस्वी कहेंगे कि मैंने पहले ही कह दिया था कि एनडीए चुनाव जीतने के लिए क्या क्या कर रही है.

बता दें दोनों सीटों पर कल वोटिंग होनी है. 2 नवंबर को नतीजे आएंगे. 6 साल बाद लालू यादव चुनावी मैदान में उतरे थे. दोनों सीटों पर राजद के लिए प्रचार भी किया. उनकी रैली में भारी भीड़ भी जुटी थी. राजद पूरी तरह से उत्साहित है. दोनों सीटों पर जीत का दावा कर रही है. एनडीए से दोनों सीटों पर जदयू लड़ रही है. दोनों सीट जदयू के खाते में थी.

ये भी पढ़ें: भकचोन्हर से सांड तक... लालू के वो 3 बयान जिसने बिहार में मचा दिया सियासी बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details