बिहार

bihar

जगदानंद पर आग बबूला होकर बोले नीतीश कुमार- आसमान से जमीन लाएं

By

Published : Sep 3, 2021, 3:34 PM IST

राजद को पार्टी कार्यालय का विस्तार करना है. इसके लिए उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जमीन मांगी है. जब इसको लेकर नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो वह भड़क गए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nitish
nitish

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी कार्यालय को ज्यादा जगह आवंटित किया जाए. इसको लेकर पिछले 2 दिनों से चर्चाएं गर्म थी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh ) ने इस बाबत सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को पत्र लिखने की बात भी कही थी. इसपर नीतीश कुमार आग बबूला हो गए.

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने CM को लिखा पत्र, RJD ऑफिस के लिए मांगी बगल की जमीन

पटना में पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से जानना चाहा कि आप क्या कहेंगे तो वह गुस्सा हो गए. उन्होंने कहा कि 2006 के बाद हमने पार्टियों को जमीन मुहैया करायी है. जिसको जो जगह पसंद थी उसी आधार पर आवंटन किया गया.

देखें वीडियो.

''क्या बोलते हैं ये लोग वही जानें, उन्हीं से पूछिए. 2006 के बाद जो सभी पार्टियों के लिए इंतजाम किया गया यह नहीं मालूम है. अपने शासनकाल में इनलोगों ने क्या किया था. ये जमीन हमलोगों ने दी है. जो च्वाइश किए वही दिया गया. भला बताइए आसमान से जमीन लाएं. ये कोई बोले तो उन्हीं से पूछ लीजिए.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें- सिलेबस से जेपी और लोहिया को आउट करने से जगदानंद सिंह नाराज, कहा- तालिबान की तरह काम कर रहा है RSS

दरअसल, जगदानंद सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से आरजेडी के प्रदेश कार्यालय के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कार्यालय के बगल की जमीन किसी आवास के लिए उपयोग करना कहीं से उचित नहीं है. किसी भी पूल की जमीन किसी और को शिफ्ट की जा सकती है, यह सब कुछ सरकार के हाथ में है.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जेडीयू प्रदेश कार्यालय करीब 60000 स्क्वायर फीट में बना है, जबकि बीजेपी का प्रदेश कार्यालय भी 50000 स्क्वायर फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के लिए जगह काफी कम पड़ रही है, क्योंकि यहां महज 20000 स्क्वायर फीट में ही काम चलाया जा रहा है.

जगदानंद सिंह ने कहा कि जगह कम पड़ने के कारण ही उन्होंने आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बगल की खाली पड़ी जमीन, जो 14000 स्क्वायर फीट की है, उसे उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details