बिहार

bihar

पटना के गांधी घाट पर नये साल का जश्न, पुलिस के साथ SDRF की टीम सतर्क

By

Published : Jan 1, 2022, 7:10 PM IST

पटना के गांधी घाट पर नये साल का जश्न (New Year Celebration at Gandhi Ghat in Patna) मनाने के लिए लोग पहुंचे हुए हैं. पटना के एनआईटी घाट पर काफी भीड़ है. पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क कराने में लगा हुआ है. वहीं, साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम गंगा में नाव के परिचालन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.

नये साल का जश्न
नये साल का जश्न

पटना: राजधानी पटना में फर्स्ट जनवरी सेलिब्रेशन (First January Celebration in Patna) का लोगों का इंतजार काफी दिनों से रहता है. उसी कड़ी में आज पटना के एनआईटी घाट (NIT Ghat Patna) पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. पटना के गांधी घाट पर नये साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहुंचे हुए हैं. हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने गाइडलाइंस जारी किये हैं. इसको लेकर, सभी पार्क बंद कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने कहा- नीतीश कुमार हैं दगाबाज, पीठ पर घोंपते हैं खंजर

गंगा में नाव का परिचालन भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है. गंगा में पर्यटन विभाग के द्वारा चलाए जा रहे जहाज को भी बंद कर दिया गया है फिर भी पटना के एनआईटी घाट पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं. जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर गश्त कर रही है.

गांधी घाट पर नये साल का जश्न

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचने की कवायद की जा रही है. बिहार सरकार द्वारा नए साल के अवसर पर सभी पार्कों और पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है ताकि भीड़-भाड़ ना हो लेकिन पटना के एनआईटी घाट पर काफी भीड़ है. लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. जहां, पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को सतर्क करने में लगा हुआ है. एसडीआरएफ की टीम गंगा में नाव के परिचालन पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. लोगों को भी आगाह किया जा रहा है कि लोग सावधान रहें.

कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि हम लोगों को आदेश मिला हुआ है कि गंगा में नाव का परिचालन नहीं होने दिया जाए. ना ही किसी को गंगा नदी में प्रवेश करने दिया जाए. इसको लेकर, लोग लगातार सतर्कता बरत रहे हैं. साथ-साथ बिहार पुलिस की टीम भी गंगा घाटों पर लगातार गश्त लगा रही है. बिना मास्क वालों को वहां से हटा भी दिया जा रहा है या फिर उन्हें गंगा घाट से निकल जाने की सलाह दी जा रही है.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सांसद का आरोप- जीएसटी बढ़ने से बढ़ रही मंहगाई, पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही मोदी सरकार

ये भी पढ़ें-यूपी जाएंगे और सपा के लिए चुनाव प्रचार करेंगे? सुनिए तेजस्वी ने खुद क्या दिया इसका जवाब

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details