बिहार

bihar

ओवैसी ने PM मोदी को दी चुनौती- 'दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें'

By

Published : Sep 14, 2021, 4:20 PM IST

बिहार के पटना पहुंचे एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी में दम है तो तालिबान को आतंकी घोषित करें. साथ ही उन्‍होंने योगी को 'अब्‍बा जान' वाले बयान पर भी घेरा. पढ़िए पूरी खबर..

asaduddin owaisi statement
asaduddin owaisi statement

पटना:ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि नरेंद्र मोदी की सरकार (Narendra Modi Government) में दम है, तो तालिबान (Taliban) को आतंकी (Terrosist) घोषित करें. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) के 'अब्बा जान' (Abba jaan) वाले बयान पर ओवैसी ने कहा कि योगी झूठ बोलते हैं. वे सोचते हैं कि इससे वे अपनी गिरती साख को बचा लेंगे.

यह भी पढ़ें- 'अब्बा जान' बयान पर मुश्किल में योगी आदित्यनाथ, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह की बातें वहां के मुख्यमंत्री कर रहे हैं, वो बिल्कुल झूठ बोल रहे हैं. कई ऐसे मामले भी हमने देखे हैं जिसमें कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है और योगी राज में भी काफी लोग भूखमरी के शिकार हुए हैं. साथ ही कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने लोगों पर अत्याचार किया है.

देखें वीडियो

ओवैसी ने तालिबान के मामले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम पर इस मामले पर लगातार शक किया जा रहा है. ऐसे मामले को लेकर हम लोगों से सवाल नहीं पूछा जाए.

"अगर मोदी सरकार में दम है तो तालिबान को आतंकी संगठन घोषित करे. भारत तालिबान को टेररिस्ट की लिस्ट में क्यों नहीं डालता है. उसे आतंकवादी संगठन घोषित करने से सरकार क्यों हिचकिचा रही है."-असदुद्दीन ओवैसी,राष्ट्रीय अध्यक्ष, एआईएमआईएम

इस दौरान ओवैसी ने कई मुद्दे पर अपनी राय दी. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के विधायक आपको तालिबान के हिमायती मानते हैं तो उन्होंने कहा कि पहले उनको जवाब देना होगा कि प्लेन हाईजैक मामले में किसने आतंकवादी को छोड़ा था और तालिबान को सौंप दिया था. जब उनसे सवाल किया गया कि तालिबान को आप कैसे देखते है, तो उन्होंने कहा कि हम संविधान को मानते हैं और संविधान का जो नजरिया है वही हमारा नजरिया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पाकिस्तान-चीन मजबूत होंगे. यह भारत के लिए फिक्र की बात है. नरेंद्र मोदी की सरकार को तालिबान को आंतकी घोषित करना चाहिए.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'अब्बा जान' वाले बयान पर ओवैसी ने उनपर निशाना साधा. योगी ने रविवार को यूपी के कुशीनगर में एक कार्यक्रम में 2017 के पहले लोगों को राशन नहीं मिलने की चर्चा करते हुए कहा था कि तब 'अब्बा जान' कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे और कुशीनगर का राशन नेपाल व बांग्लादेश जाता था. ओवैसी ने इसपर योगी से पूछा कि 'अब्बा' के बहाने किन वोटों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है बाबा? अगर काम किए होते तो 'अब्बा-अब्बा' चिल्लाने की नौबत नहीं आती.

यह भी पढ़ें-ओवैसी कोई फैक्टर नहीं, यूपी में फिर बनेगी मोदी-योगी की सरकार -गिरिराज सिंह

यह भी पढ़ें-BJP नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'वायरस', कहा- मोदी राज में ऐसों के लिए वैक्सीन तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details