बिहार

bihar

डिग्री के लिए मगध यूनिवर्सिटी के छात्रों ने JDU कार्यालय में किया हंगामा, बोले शिक्षा मंत्री- मांग जायज

By

Published : May 31, 2022, 6:10 PM IST

मगध विश्वविद्यालय के कई छात्र डिग्री नहीं मिलने से परेशान हैं. उन्होंने जदयू कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा भी किया. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) ने इसको लेकर क्या कहा, आगे पढ़ें पूरी खबर...

Magadh University Student
Magadh University Student

पटना :मगध विश्वविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने आज डिग्री की मांग (Magadh University Student Protest) को लेकर जदयू कार्यालय में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. लेकिन शिक्षा मंत्री के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और उसके बाद जदयू कार्यालय में काफी देर तक हंगामा (Student Protest At JDU Office) करते रहे, नाराजगी जताते रहे. इसको लेकर जदयू कार्यालय के बाहर काफी देर तक माहौल गर्म रहा. हालांकि बाद में हंगामा कर रहे छात्र वहां से निकल गए.

ये भी पढ़ें - हटाए गए मगध विश्वविद्यालय के VC राजेंद्र प्रसाद, राज्यपाल ने लिया इस्तीफा

''छात्रों की मांग जायज है. हम लोगों ने 2 महीने पहले बैठक की थी. सभी कुलपतियों को कहा था कि शिक्षा विभाग चाहता है कि समय पर परीक्षा हो, रिजल्ट का प्रकाशन हो और छात्र छात्राओं को समय पर डिग्री मिले. शिक्षा विभाग और सरकार चाहती है कि समय पर कक्षाएं का संचालन किया जाए और परीक्षाएं भी समय पर हो.''- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार सरकार

छात्रों ने कहा- नहीं मिली है डिग्री : जदयू कार्यालय पहुंची छात्रा मोनी भट्टाचार्य का कहना है कि 2019 से लेकर अब तक किसी भी छात्र-छात्राओं को डिग्री नहीं दी गई है. यह डिग्री कोई टेक्निकल डिग्री नहीं है सामान्य डिग्री है. इसके लिए भी हम लोग हर जगह जा रहे हैं लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. शिक्षा मंत्री ने भी आश्वासन दिया है लेकिन कुछ होना नहीं है.


डिग्री नहीं मिली तो परेशानी और बढ़ जाएगी :डिग्री नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं और कई छात्र सीडीएस जैसे एग्जाम में कंप्लीट करने के बाद भी मुश्किलें बढ़ी हुई है. छात्र अभिषेक कुमार का कहना है अगला सीडीएस एग्जाम भी हम निकाल लेंगे लेकिन सितंबर से पहले हमको डिग्री नहीं मिली तो परेशानी और बढ़ जाएगी. पहले भी शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details