बिहार

bihar

'हमारे पास ऐसे मुख्यमंत्री, जो कुर्सी जाने से पहले ही कर लेते हैं अगली कुर्सी की तैयारी'

By

Published : Apr 25, 2022, 3:57 PM IST

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला बोला (Chirag Paswan attack on CM Nitish) है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनें या उपराष्ट्रपति, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. फिलहाल जो हालात हैं, जनता चाहती है कि वो कुर्सी छोड़ें ताकि बिहार का कल्याण हो.

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान

पटना:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP Ramvilas President Chirag Paswan) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे मुख्यमंत्री हैं कि कुर्सी जाने से पहले अगली कुर्सी को तैयार कर लेते हैं. जैसा शुरू से हमने इनके राजनीतिक जीवन में देखा है. कभी एनडीए से अलग हुए, फिर कुर्सी मिली, फिर एनडीए में आ गए लेकिन जब-जब ये मुख्यमंत्री बने, बिहार को और पीछे ले गए.

ये भी पढ़ें-RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'

''शिक्षा व्यवस्था चौपट, स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट, युवा को रोजगार नहीं, कोई काम इन्होंने ढंग से नहीं किया. साल 2020 से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और हर बार इनकी कुर्सी की ही चर्चा होती है. कभी युवाओं के रोजगार को लेकर चर्चा नहीं होती है. देश के नौनिहाल की शिक्षा की बात नहीं होती है. फिर आप ही बताइए क्यों लोग चाहे कि वो मुख्यमंत्री बने रहे.''-चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

'सीएम नीतीश को छोड़ देनी चाहिए कुर्सी': चिराग पासवान ने कहा कि अब उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए. अब उन्हें ये कुर्सी छोड़ देनी चाहिए. जिससे बिहार का कल्याण हो. नए लोगों को काम करने का मौका मिलेगा. बिहार और आगे बढ़ेगा. जिस तरह राज्य में अपराध बढ़े हैं और अपराध को रोकने में मुख्यमंत्री की पुलिस नाकाम है. इन सब बातों पर भी तो मुख्यमंत्री को गौर करना होगा कि अब उनके अधिकारी ही उनकी बात नहीं सुनते हैं. कुल मिलाकर चिराग ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है और साफ-साफ कहा है कि नीतीश कुमार अपने लिए दूसरी कुर्सी का इंतजाम करके ही वो आगे कुछ करेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details