बिहार

bihar

Bhojpuri Holi: जब 'बैगन' बेचने लगे खेसारी लाल.. सृष्टि के 'परवल' से मोल-भाव देख मजा आ जाएगा

By

Published : Feb 28, 2022, 8:22 PM IST

खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का होली गाना 'बैगन के दाम' खूब वायरल (Baigan ke Daam Bhojpuri Song) हो रहा है. इस गाने में खेसारी अपने बैगन और अभिनेत्री सृष्टि पाठक अपने परवल को लेकर मोल-भाव करते नजर आ रही हैं. देखें जबरदस्त कैमिस्ट्री...

बैगन के दाम होली
बैगन के दाम होली

पटनाःभोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल का नयाहोली गाना 'बैगन के दाम' (Baigan ke Daam Holi Song) गर्दा मचाए हुए है. भोजपुरिया होली बयार में यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. खेसारी और शिल्पी राज (khesari Lal Yadav Shilpi Raj) का यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. खेसारी लाल के गाने का दर्शक इंतजार भी कर रहे थे. इसके रिलीज होते ही यह जबरदस्त वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-पवन सिंह का वो Bhojpuri Holi Song.. 'सखी बुढ़वा भतार, सेजिया के नाशे..' आज भी पुराना नहीं हुआ

भोजपुरी होली गाना 'बैगन के दाम' के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ हॉट एक्ट्रेस सृष्टि पाठक भी नजर आ रही हैं. खेसारी जहां अपने दोस्तों के साथ गर्दा उड़ा रहे हैं, वहीं सृष्टि पाठक अपनी सखियों के साथ जमकर होली खेलते हुए दिखाई दे दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें- होली में बहक गई अंकुश राजा की 'साली', बोली- 'जीजा सेयान कई दs', देखकर पानी-पानी हो जाएंगे आप

'बैगन के दाम' इस गाने में खेसारी लाल ठेला लिए नजर आ रहे हैं. उसपर कई सब्जियां भी दिख रही है. इसी बीच अभिनेत्री के साथ खेसारी रिदम में मोलभाव करते नजर आ रहे हैं. गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं "अलुआ टमाटर के भाव पूछा ताड़.. कहां से आइल बानी गांव पूछा ताड़.. हो तु-तु पूरा बाजार करी देला खुफिया.. अपना परवल के ले ताड़ू सौ रूपिया त हमरा बैगन के दाम देबू कै रुपिया".

इसे भी पढ़ें- होली बयार पर पुष्पा का रंग, 'हम तोहर पुष्पा तु हमर कली..गली में आबs ए श्रीवल्ली', देखें भोजपुरी वर्जन

इस गाने में एक्ट्रेस सृष्टि को साड़ी में देखा जा रहा है वहीं, एक्टर खेसारी भी लुंगी और शर्ट में एकदम देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. दोनों में अपनी-अपनी सब्जियों के दाम को लेकर नोकझोंक देखने के लिए मिल रही है. इनके बीच की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.

इसे भी पढ़ें- खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री

बता दें कि इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है. वहीं, खेसारी और एक्ट्रेस सृष्ठि पाठक के साथ फिल्माया गया है. लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो डायरेक्शन बिभांशु तिवारी ने किया है. कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और बिक्रम पासवान ने किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने/पढ़ने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details