बिहार

bihar

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रभारियों की बैठक

By

Published : Sep 23, 2021, 12:50 PM IST

जदयू में लगातार बैठकों का दौर जारी है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 41 जिला प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जिला प्रभारियों को आगे क्या कुछ करना है इसका टास्क भी दिया जा रहा है.

jdu
jdu

पटना: जदयू में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. ललन सिंह (Lalan Singh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद संगठन को लेकर फैसले भी हो रहे हैं. आज ललन सिंह की अध्यक्षता में जदयू के सभी जिला प्रभारियों की बैठक हो रही है.

ये भी पढ़ें- JDU कार्यकर्ताओं से ललन सिंह की अपील, 'आपसी सामंजस्य बनाकर पार्टी हित में करें काम'

जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में 41 जिला प्रभारियों को बैठक में बुलाया गया है. पार्टी ने जिला अध्यक्षों की भूमिका अब बढ़ा दी है और सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष के अंदर ही काम करना होगा. सभी प्रकोष्ठ के लोकसभा और विधानसभा प्रभारी का पद भी समाप्त कर दिया गया है.


पार्टी की ओर से मुख्यालय स्तर पर भी पार्टी पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी दी गई है. मुख्यालय स्तर से संगठन के कामकाज को लेकर नजर रखी जा रही है और आज की बैठक में ललन सिंह जिला प्रभारियों को आगे क्या कुछ करना है टास्क भी दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP चुनाव: BJP से गठबंधन को लेकर मझधार में JDU, कहीं बंगाल जैसा ना हो जाए हाल


जदयू की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सहित पार्टी के मुख्यालय स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. चार दिन पहले ललन सिंह ने कहा था कि 2024 और 2025 के मिशन पर पार्टी काम कर रही है. समता पार्टी के समय के नेताओं को सक्रिय किया जाएगा और नए साथियों को भी जोड़ा जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बड़ा फैसला लिया है कि अब सभी जिला अध्यक्षों को प्रत्येक गांव से 10 सक्रिय साथियों की सूची मुख्यालय को देनी है और उसका सत्यापन भी होगा ताकि फर्जीवाड़ा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details