बिहार

bihar

पटना: मसौढ़ी में रेलवे क्रासिंग के लिए अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे अधिकारी, मांग पूरी करने का दिया भरोसा

By

Published : Mar 10, 2022, 8:47 PM IST

मसौढ़ी में रेलवे क्रासिंग बनाने की मांग को लेकर अनशन
मसौढ़ी में रेलवे क्रासिंग बनाने की मांग को लेकर अनशन ()

पटना के मसौढ़ी में रेलवे क्रासिंग बनाने की मांग को लेकर अनशन (Hunger Strike to Build Railway Crossing in Patna) किया जा रहा है. अनशन के दूसरे दिन मसौढ़ी एसडीएम, एएसपी और रेलवे के कई बड़े अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचकर लोगों से बात की और आश्वासन दिया कि आप सबों की बात हम सरकार तक पहुंचाएंगे.

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में समपार फाटक बनाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है.पटना-गया रेलखंड के नदवां रेलवे स्टेशन (Nadwan Railway Station of Gaya Railway Division of Patna) के पास समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर, लोग अनशन पर बैठे हैं. अनशनकारियों से एसडीएम, एएसपी एवं रेलवे के कई बड़े अधिकारी गुरुवार को मिलने पहुंचे. अधिकारियों ने प्रशासनिक पहल करते हुए लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी में रेलवे फाटक की मांग को लेकर प्रदर्शन, नदवां रेलवे स्टेशन के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग बंद होने से बढ़ी नाराजगी

अनशनकारियों ने अवैध रेलवे क्रॉसिंग (Illegal Railway Crossing) के नाम पर बंद किया हुए रास्ते को खुलवाने की वैकल्पिक मांग की. इसके साथ ही अंडरपास और आरोबी बनाने की मांग की. अनशन कारियों ने कहा कि 12 मार्च तक अगर बात नहीं बनी तो रेल चक्का जाम होगा. गौरतलब है कि पटना गया रेल खंड के नदवां रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहा है. लोग अनशन पर बैठे हैं. अनशन के दूसरे दिन मसौढ़ी एसडीएम, एएसपी और रेलवे के कई बड़े अधिकारी अनशन स्थल पर पहुंचकर लोगों से बात की. और आश्वासन दिया है कि आप सबों की बात हम सरकार तक पहुंचाएंगे.

एसडीएम अनिल कुमार कहा कि अनशनकारियों से मिलकर उनको आश्वासन दिए हैं. उनकी बात को सरकार तक पहुंचा रहे हैं. वहां से जैसा आदेश आएगा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. पटना गया रेल खंड के नदवां के पास समपार फाटक बनाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे लोगों की हालत बिगड़ने लगी है. तीन अनशन कारियों की हालत बिगड़ने लगी है. मेडिकल टीम आकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करने में जुटी है.

इसके अलावा प्रशासनिक पहल के तहत अनशन स्थल पर मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा, एएसपी वैभव शर्मा एवं रेलवे के अधिकारी सीनियर डीईन पंकज कुमार के अलावा कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. लोगों से बातचीत की और उनको आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस दिशा में कोई कार्य किया जाएगा. अनशनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर 12 तारीख तक कोई पहल नहीं होती है तो चक्का जाम होगा.

ये भी पढ़ें-ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, पटना-गया रेलखंड पर कोरोना गाइडलाइन की यात्री उड़ा रहे धज्जियां

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details