बिहार

bihar

Janata Darbar: 'सर, बेकारी भत्ता नहीं लेंगे, हमको पढ़ना है.. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिला दीजिये'

By

Published : May 9, 2022, 1:12 PM IST

सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janata Darbar in Patna) में एक छात्रा बेकारी भत्ता निरस्त कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मांग को लेकर पहुंची. उसका कहना था कि वह पढ़ना चाहती है. इसलिए उसे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जाये. पढ़ें पूरी खबर.

Nitish Kumar Janata Darbar
Nitish Kumar Janata Darbar

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार (Nitish Kumar Janata Darbar) में फरियादियों की शिकायतें सुनकर तत्काल समाधान का निर्देश दे रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा, बिहार विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति, श्रम संसाधन और वित्त विभाग से संबंधित शिकायत सुन रहे हैं. इस दौरान एक छात्रा बेकारी भत्ता की सविधा निरस्त कर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देने का अनुरोध (Girl Student demanded student credit) किया.

ये भी पढ़ें: शिक्षक की कमी की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंचा छात्र, CM ने अधिकारी को लगाया फोन कहा- 'तुरंत देखवाइये'

लौटा देंगे बेकारी भत्ता का पैसा: सीएम नीतीश के जनता दरबार में पहुंची छात्रा ने कहा कि मुझे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है. जब सीएम ने उससे पूछा कि क्यों नहीं मिल रहा ? इसके जवाब में छात्रा ने कहा- 'बेकारी भत्ता वालों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं मिलता. सर, मैं वो पैसा वापस करना चाहती हूं. मेरा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लागू करवा दीजिये. बेरोजगारी भत्ता दो बार मिला लेकिन उठाये नहीं हैं. वापस कर देंगे.'उसके बाद सीएम ने छात्रा को शिक्षा विभाग के अधिकारी के पास भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार की सियासत पर पूछा सवाल तो भड़के RCP, कहा- 'मुझे फुर्सत नहीं.. बहुत लोग हैं इसके लिए'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details