बिहार

bihar

कुसुम समझकर जिस शव का 3 महीने पहले हुआ अंतिम संस्कार, वो लौटकर बोली- 'मैं तो जिंदा हूं..'

By

Published : Aug 27, 2021, 10:46 AM IST

Updated : Aug 27, 2021, 11:30 AM IST

जिस शव को अपनी बेटी का समझकर परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया था, वह तीन महीने बाद जिंदा लौट आई. कुसुम के वापस लौटने के बाद पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. कुसुम ने बताया कि वह मरी नहीं है, बल्कि अपने प्रेमी के साथ चेन्नई भाग गई थी.

कुसुम
कुसुम

पटनाः पटना सिटी (Patna City) के गौरीचक थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर ग्रामीणों और खुद पुलिस के होश उड़ गए. 3 महीने पहले एक शव को अपनी बेटी समझकर मां और परिजनों ने जिसका अंतिम संस्कार (Funeral of Dead body) कर दिया था, उस लड़की ने जब खुद के जीवित होने का दावा किया तो इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढे़ं-14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'

गौरीचक थानाध्यक्ष लालमुनि चौबे ने बताया कि करीब तीन महीने पहले 5 मई को गौरीचक थाना क्षेत्र के अण्डारी गांव के एक परिवार ने कुसुम नाम की लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस लड़की की खोजबीन में जुट गई. काफी खोजबीन किए जाने के बाद पुलिस ने एक शव बरामद किया, जिसे लड़की के परिजनों ने लापता कुसुम के तौर पर स्वीकार कर लिया. फिर उसका दाह संस्कार कर दिया गया.

लेकिन जिस शव को कुसुम का शव समझकर परिजनों ने अपना लिया था, वह वास्तव में किसी और की लाश थी. इधर, अपनी ही मौत की खबर सुनने के बाद वह जिंदा है यह साबित करने के लिए उसे अपने गांव आना पड़ा.

इसे भी पढे़ं-LIVE VIDEO: शादी-शुदा से प्यार का नशा.. थाने में लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा.. 'छोड़ दो हमें.. हम जानू के साथ ही रहेंगे'

यहां पहुंचकर कुसुम ने बताया कि वह मरी नहीं है, बल्कि जिंदा है. उसने बताया कि वह अपने प्रेमी राकेश के साथ दिल्ली भाग गई थी. फिर वहां से चेन्नई चली गई और शादी रचा ली है. दोनों साथ-साथ रह रहे थे, लेकिन यह सब कुछ होता देख हमें आना पड़ा. बता दें कि लड़की ने शव के दाह संस्कार होने के तुरंत बाद फेसबुक लाइव आकर भी अपने जिंदा होने की बात कही थी.

जिस कुसुम को लोग अब मरा समझने लगे थे, उसे जिंदा देख परिजन के साथ पुलिसकर्मी भी काफी हैरान थे. पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती इस बात की है कि जिस लाश को कुसुम की लाश समझकर उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था, वह किसकी थी?

इसे भी पढे़ं- VIDEO: 21 साल के युवक के प्यार में पागल हुई 4 बच्चों की मां, गांववालों ने डलवाया सिंदूर

फिलहाल पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है. कागज पर जिस कुसुम को मरा हुआ दिखा दिया गया, वह अपने जिंदा होने की गवाही कोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल, दाह संस्कार किए गए शव के बारे में पुलिस ने जांच तेज कर दिया है.

बता दें कि बीते तीन महीने पहले एक अज्ञात शव को अर्धनग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. उसी समय पुलिस कुसुम गुमशुदगी मामले की भी तफ्तीश कर रही थी. शव मिलने के बाद पुलिस ने समझा कि गुत्थी सुलझ गई और परिजनों ने स्वीकार भी कर लिया. लेकिन इस पूरे मामले के बाद पुलिस के लिए चुनौतियां और बढ़ गई हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details