बिहार

bihar

पटना में मौसेरे भाई को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार, कारतूस के साथ पिस्टल बरामद

By

Published : Jul 20, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 6:20 PM IST

पटना में पैसे के लेनदेन में विवाद (Money Transaction Dispute) के दौरान एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई को गोलीमार घायल कर दिया था. पुलिस ने 3 दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Patna
Murder In Patna

पटनाः राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र (Jakkanpur Police Station) में अपने मौसेरे भाई को गोली मारने के आरोपी गोलू को पुलिस ने एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Firing In Patna Accused Arrested) कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी संजय नगर इलाके के रोड नंबर 2 से की गई है. मामले में गोलू के मां को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. एएसपी पटना सदर संदीप सिंह (ASP Patna Sadar Sandeep Singh) बीते 18 जुलाई को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नंबर 5 में रहने वाले गोलू कुमार नाम के एक युवक ने अपने ही मौसेरे भाई चंदन को महज ₹50000 के विवाद में गोली मार दिया था. गोलीबारी में चंदन गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज जारी है.

पढ़ें-पटना के गौरीचक में बंद घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद, जमीन कब्जा और रंगदारी में होता था इस्तेमाल

"इस पूरे मामले में गोलू को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके के रोड नंबर 2 से गिरफ्तार किया गया और गोलू के निशानदेही पर उसकी मां रिंकू देवी को भी गिरफ्तार किया गया है गोलू की गिरफ्तारी के बाद गोलू की निशानदेही पर एक 7.65 एमएम के देसी पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है फिलहाल इस मामले में गोलू सहित रिंकू देवी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है."-संदीप सिंह, एएसपी पटना सदर

सुबह में भाई से विवाद, रात में मार दी गोलीः दरअसल 18 जुलाई को संजय नगर रोड नंबर 5 में रहने वाला गोलू अपने ही मौसेरे भाई चंदन के साथ सुबह में विवाद हुआ. इसके बाद गोलू ने उसी रात करीब 11:00 बजे अपने मौसेरे भाई चंदन पर फायरिंग कर घायल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में गोलू को आनन-फानन में नजदीकी के अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें-पटना में शराब माफिया की हत्या, पुलिसकर्मी के मकान में रहकर करता था धंधा

गिरफ्तार आरोपी घायल का मौसेरा भाईःवारदात के अनुसंधान के लिए जक्कनपुर थाने की पुलिस ने एक टीम बनाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस जांच के दौरान जानकारी सामने आई थी गोलू का हाल के दिनों में अपने ही मौसेरे भाई के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. हरियाणा के पानीपत के एक फैक्ट्री में काम करने वाला गोलू जो बीते 15 दिन पहले ही पटना पहुंचा था. उसने आवेश में आकर अपने ही मौसेरे भाई चंदन को उसके घर के पास गोली मार दी थी.

Last Updated : Jul 21, 2022, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details