बिहार

bihar

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में फिर लगी आग, समय रहते फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

By

Published : May 19, 2022, 10:39 PM IST

Updated : May 19, 2022, 11:09 PM IST

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में फिर आग (Fire Breaks Out in Visvesvaraya Bhavan) लग गई. जिस वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. विश्वशरैया भवन के छठे फ्लोर पर आग लगी थी लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना के विश्वेश्वरैया भवन में फिर आग
पटना के विश्वेश्वरैया भवन में फिर आग

पटना: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में फिर आग लग गईहै. आग लगने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन आग पर काबू पाया गया है. फायर बिग्रेड कर्मी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि हवा के कारण चिंगारी तेज हो गया और आग लग गई जिसको काबू पाया गया है. बताया जा रहा है कि विश्वशरैया भवन के छठे फ्लोर पर आग लगी थी. आग लगने के कारण किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि कुछ दिव पहले राजधानी पटना केविश्वेश्वरैया भवन (Fire at Visvesvaraya Bhavan) में सुबह-सुबह अचानक आग लग गई थी. आग की वजह से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. घटना की जानकारी दमकल टीम को दी गई थी. आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. इस दौरान बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्‍क्‍यू किया गया था. 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही थी.

ये भी पढ़ें-VIDEO: पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी आग तो पटना पुलिस पर भड़कीं डीजी फायर शोभा अहोतकर

विश्वेश्वरैया भवन में 8 घंटे तक लगी थी आग:गौरतलब है कि राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में 8 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू (Fire In Visvesvaraya Bhawan Controlled After 8 hours) पाया गया था. आग पर काबू पाने की कोशिश के बीच कई कई बार आग की लपटें तेज होती रही थी. वहीं देर शाम सीएम नीतीश कुमार स्वयं विश्वेश्वरैया भवन में आग की स्थिति का जायजा (CM Nitish Kumar Visited Visvesvaraya Bhawan Fire Spot) लेने के लिए मौके पर पहुंचे थे. मौके पर सीएम ने अचरज व्यक्त किया था कि इतने लंबे समय तक सरकारी भवन में आग केसै लगी रह सकती है. वहीं, अब दूसरी बार पटना के विश्वेश्वरैया भवन में आग लग गई, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.

'आग' पर मची थी सियासत: बता दें कि बिहार के सरकारी कार्यालयों में आग लगने (Fire in Bihar government offices) की घटना कोई नहीं है. हर बार सरकार की ओर से सरकारी कार्यालयों को आग से सुरक्षित करने की बात कही जाती रही है लेकिन नतीजा सब के सामने है. पटना के विश्वेश्वरैया भवन में पहली बार आग लगी थी तो बिहार सरकार के मंत्रियों ने जहां फिर से जांच और आगे से इसे रोकने की बात कही है. वहीं, राजद ने इस साजिश बताया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने विश्वेश्वरैया भवन में आग को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने कहा था कि हालात यह है कि हमने अपने फंड से और राबड़ी देवी जी ने अपने फंड से फायर बिग्रेड के लिए राशि दी थी. उस फायर बिग्रेड को बुलाया जा रहा है तो आप कल्पना कर सकते हैं, आपदा विभाग की क्या स्थिति है. इस महीने में खेतों में आग लग जाती है जिसे देखते हुए हम लोगों ने अपने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराई है, उसका इस्तेमाल हो रहा है. यह जांच का विषय है कि आग कैसे लगी, आग लगी है या लगाई गई है.

ये भी पढें-'घोटालों की फाइल दबाने के लिए विश्वेश्वरैया बिल्डिंग में लगा दी आग', तेजप्रताप यादव का बड़ा बयान

ये भी पढें-पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 19, 2022, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details