बिहार

bihar

तेजस्वी, मीसा भारती, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे समेत 6 पर FIR दर्ज

By

Published : Sep 19, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 12:48 PM IST

raw
raw ()

संजीव सिंह नाम के एक व्यक्ति ने पटना की अदालत में एक परिवाद दायर किया था. इसमें उसने आरोप लगाया था कि भागलपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट देने के बदले उसने तेजस्वी यादव और मदन मोहन झा को 5 करोड़ रुपये दिए थे. इस मामले में पटना सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवाद पत्र कोतवाली थाने को भेजा था. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), उनकी बहन व राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) सहित छह लोगों के खिलाफ दायर मामले में पटना सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए परिवाद पत्र कोतवाली थाने को भेजा था. उसके आधार पर कोतवाली थानाध्यक्ष ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन पर सीधी टिप्पणी करने से बचे तेजस्वी, कहा- हर भाषा की होती है अपनी खूबसूरती

यह मामला लोकसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये ठगने संबंधित है. पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा (SSP Upendra Kumar Sharma) के माध्यम से भेजे गए परिवाद पत्र को ही प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश अदालत ने कोतवाली थानाध्यक्ष को दिया था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव के साथ ही राज्यसभा सदस्य बेटी मीसा भारती को भी आरोपित बनाया गया है. तेजस्वी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने पटना के सीजेएम की अदालत में पिछले महीने 18 अगस्त को एक परिवाद पत्र दायर किया था. उसमें बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राज्यसभा, सांसद मीसा भारती के अलावा बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), राजेश राठौर को भी आरोपित बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: 'भोजपुरी-मगही का अपमान करने वाले हेमंत सोरेन का विरोध करेंगे तेजस्वी या सत्ता के लिए समझौता करेंगे'

संजीव कुमार सिंह का आरोप था कि भागलपुर से लोकसभा का टिकट देने के लिए 15 जनवरी 2019 को उससे 5 करोड़ रुपए लिए गये थे. इसके बाद दूसरे को टिकट दे दिया. संजीव कुमार सिंह को विधानसभा के चुनाव में आरोप है कि लोकसभा चुनाव में राजद का टिकट देने के नाम पर पांच करोड़ रुपये लिये गये. इस चुनाव में टिकट नहीं देने पर विधानसभा चुनाव में उन्हें गोपालपुर और उनके भाई को रुपौली सीट से टिकट देने का आश्वासन दिया गया लेकिन नहीं दिया गया.

उसने दावा किया है कि राजद कार्यालय में तेजस्वी यादव और मदन मोहन झा के हाथों में पांच करोड़ रुपये दिए थे. टिकट नहीं मिलने पर जब उसने तेजस्वी यादव से संपर्क किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.

ये भी पढ़ें: दो दिवसीय झारखंड दौरे पर तेजस्वी, RJD की मजबूती के लिए करेंगे मंथन

Last Updated :Sep 19, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details