बिहार

bihar

जिम ट्रेनर गोलीकांड: कोर्ट ने 27 नवंबर तक मांगी जांच रिपोर्ट, खुशबू पर कॉन्ट्रैक्ट किलर से गोली मरवाने का आरोप

By

Published : Nov 21, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 8:29 AM IST

जिम ट्रेनर को गोली मारने का मामला
जिम ट्रेनर को गोली मारने का मामला

पटना में जिम ट्रेनर की हत्या की कोशिश के मामले में डॉक्टर राजीव सिंह की पत्नी खुशबू सिंह पर गोली मारवाने का आरोप है. उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार तिवारी (Additional District and Sessions Judge Rakesh Kumar Tiwar) ने कदमकुआं थाने से 27 नवंबर तक जांच रिपोर्ट मांगी है.

पटना:बिहार की राजधानी पटना में चर्चित जिम ट्रेनर(Gym Trainer) गोलीकांड में कोर्ट ने पुलिस से जांच रिपोर्ट तलब की है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कदमकुआं थाने की पुलिस से 27 नवंबर तक जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.आरोपी खुशबू सिंह और उसके पति डॉक्टर राजीव सिंह की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश के बयान पर बोले चिराग- 'पहले वो बताएं कहां रहते हैं, बिहार की जनता उन्हें खोज रही है'
दरअसल, पटना के डॉक्टर राजीव सिंह की पत्नी खुशबू सिंह की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार तिवारी ने कदमकुआं थाने की पुलिस से 27 नवंबर तक जांच रिपोर्ट देने को कहा है. खुशबू सिंह की ओर से अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह ने कोर्ट से अभियुक्त (खुशबू सिंह) को जमानत देने का अनुरोध किया. खुशबू के अधिवक्ता ने इमोशनल अपील करते हुए कहा दो महीने से अभियुक्त जेल में बंद है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने की गन्ना उद्योग विभाग की समीक्षा, कहा- 'बेहतरी के लिए लगातार कर रहे काम'
वहीं, खुशबू के जमानत का विरोध करते हुए अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आवेदक ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को पैसा देकर जिम ट्रेनर को जान से मारने का ठेका दिया था. इस बात की पुष्टि इस घटना में शामिल अपराधी ने पुलिस को दिये अपने बयान में कहा है. इसके लिए इस मामले में जांच रिपोर्ट और इंजरी रिपोर्ट आने के बाद ही सुनवाई करना उचित होगा.

आवेदक के विरुद्ध काफी साक्ष्य मौजूद है, जिससे यह पता चलेगा कि आवेदिक के कहने पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. मालूम हो कि 18 सितंबर को राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके में जिम ट्रेनर विक्रम को हत्या करने के नीयत से गोली मारी गई थी. इस घटना में शामिल खुशबू सिंह, उसके पति डॉ राजीव सिंह और दोनों कॉन्ट्रैक्ट किलर को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-Video: शादीशुदा शिक्षक से प्यार.. फिर लड़की ने काट ली हाथ की नस, देखने पहुंचे गुरूजी की हो गई पिटाई

ये भी पढ़ें-SBI और IDBI एटीएम की ऑडिट में खुलासा, लोडरों ने किया 1.57 करोड़ का गबन

Last Updated :Nov 21, 2021, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details