बिहार

bihar

मां को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश, लोगों की सुनी समस्याएं

By

Published : Jan 1, 2022, 2:38 PM IST

नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Nalanda) अपने गृह क्षेत्र हरनौत के कल्याणबिगहा पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मां की पुण्यतिथि पर स्मृति वाटिका में आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नालंदा:नालंदा में सीएम नीतीश अपनी दिवंगत माता परमेश्‍वरी देवी की 12वीं पुण्यतिथि पर उन्‍हें श्रद्धांजलि (CM nitish pay tribute to his mother in Nalanda) देने पैतृक गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री ने नालंदा के हरनौत के कल्याणबिगहा में स्थित स्मृति वाटिका में अपनी माता की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उनके साथ मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-..जब अपने बीमार शिक्षक का हाल जानने पहुंचे CM नीतीश कुमार

नीतीश कुमार लाव लश्कर के साथ अपने पैतृक गांव हरनौत प्रखंड के कल्याण बिगहा पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्मृति वाटिका में अपने माताजी परमेश्वरी देवी की 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कल्याणबिगहा के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी. माल्यार्पण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पैतृक आवास भी गए और उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए.

मां को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश

वहीं, मुख्यमंत्री ने कल्याण बीघा गांव का भ्रमण भी किया. अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह, हिलसा विधायक प्रेम मुखिया, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार समेत कई जेडीयू कार्यकर्ता और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details