बिहार

bihar

CM नीतीश कुमार ने बिहार म्यूजियम के निर्माण कार्य का लिया जायजा, दिये दिशा-निर्देश

By

Published : Nov 17, 2021, 11:33 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 1:41 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार म्यूजियम पहुंच गये हैं. वे यहां पर बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम को अंडर ग्राउंड टनल के माध्यम से जोड़ने की योजना के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट ले रहे हैं.

Bihar Museum
Bihar Museum

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) इन दिनों एक्शन में हैं. मंगलवार को शराबबंदी की समीक्षा की थी. बुधवार को वे कला संस्कृति विभाग के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पटना म्यूजियम (Patna Museum) से बिहार म्यूजियम (Bihar Museum) को जोड़ने की परियोजना की समीक्षा के लिए वहां का दौरा किया. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पटना म्यूजियम पहुंचे. वहां उन्होंने म्यूजियम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पटना म्यूजियम से बिहार म्यूजियम को जोड़ने के लिए जो टनल का निर्माण किया जाना है, उसकी जानकारी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में लागू करें पूर्ण शराबबंदी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त'

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमाम विभागों के आला अधिकारियों को कुछ दिशा-निर्देश देते नजर आए. उनके साथ म्यूजियम का नक्शा लिए अधिकारी मौजूद थे. सीएम को बताया गया कि म्यूजियम के किस एरिया से टनल का निर्माण होगा और पटना म्यूजियम का भ्रमण करने यदि स्कूली बच्चे आते हैं तो उनके वाहनों की पार्किंग के लिए स्थान चिह्नित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ड्रेनेज सिस्टम, म्यूजियम के सौंदर्यीकरण आदि कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से यह कहते दिखे कि पटना म्यूजियम के बाहरी एरिया में सड़क पर स्पेस की कमी है. ऐसे में वाहनों की पार्किंग के लिए एक बेहतर प्रपोजल तैयार किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहनों की पार्किंग की यहां कोई समस्या ना हो.

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार म्यूजियम पटना म्यूजियम की कनेक्टिविटी के लिए चल रहे काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जब कनेक्टिविटी के लिए टनल का निर्माण हो, उस समय शहर के ड्रेनेज सिस्टम प्रभावित ना हो.

बता दें कि पटना म्यूजियम देश के सबसे पुराने म्यूजियम में से एक है. दोनों म्यूजियमों के अंडर ग्राउंड जुड़ जाने से पर्यटकों को घूमने में काफी सुविधा होगी. पटना और बिहार म्यूजियम को जोड़ने वाला सुरंग कई तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. मधुबनी पेंटिंग से लेकर बिहार की लोक कलाओं तक को प्रदर्शित किया जाएगा. सुरंग वातानुकूलित होगा. लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.

पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. राजधानी पटना में मेट्रो का काम भी चल रहा है. सुरंग बनाने में मेट्रो की परियोजना पर भी कोई असर ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: Liquor Ban In Bihar : शराब बरामद हुआ तो नपेंगे थानेदार, जानिए बड़े फैसले

Last Updated : Nov 17, 2021, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details