बिहार

bihar

LJP का स्थापना दिवस मनायेंगे दोनों गुट, जोर-शोर से हो रही तैयारी

By

Published : Nov 27, 2021, 1:15 PM IST

लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस 28 नवंबर को मनाया जायेगा. इसके लिए दोनों गुटों की ओर से अलग-अलग आयोजन होगा. दोनों गुट स्थापना दिवस को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

LJP
LJP

पटना: एलजेपी का स्थापना दिवस दोनों गुटों द्वारा मनाया जायेगा. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की स्थापना वर्ष 2000 हुई थी. लोक जनशक्ति पार्टी के 21वें स्थापना दिवस (LJP foundation Day) सह लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक के सफलतापूर्वक आयोजन की जोर शोर से तैयारी की जा रही है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (Lok Janshakti Party Ram Vilas) की ओर से इसका आयोजन 28 नवंबर 2021 को पटना स्थित बापू सभागार में किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे.

ये भी पढ़ें: पटना में एम्बुलेंस चालक ने की दारोगा को कुचलने की कोशिश, जमकर हुई धुनाई

आपको बता दें कि लोजपा (रामविलास) द्वारा स्थापना दिवस कार्यक्रम और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के सिलसिले में कई समितियों के गठन के साथ-साथ उसके प्रभारियों नियुक्ति की गयी है. स्थापना दिवस के अवसर पर लोजपा (रामविलास) की आगे की रणनीति के साथ-साथ आगामी चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा. दरअसल, पिछले वर्ष कोरोना और रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन की वजह से स्थापना दिवस जिला और प्रखंड स्तर पर किया गया था. इस बार धूमधाम से मनाया जा रहा है.

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी

कल, 28 नवंबर को होने वाले लोजपा के स्थापना दिवस को लेकर राजधानी पटना सहित जिलों में बैठकों का दौर जारी है. बैठकों में कार्यक्रम की सफलता के लिए जरूरी पहलुओं पर व्यापक रूप से विचार विमर्श किया जा रहा है. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजू तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

ये भी पढ़ें: हाथ को नहीं चाहिए लालटेन का साथ, शीतकालीन सत्र में अलग-अलग दिखेंगे RJD और कांग्रेस

इसकी सफलता के लिए सभी स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. प्रचार-प्रसार के लिए जनसंपर्क के अलावा नुक्कड़ सभाएं भी की जा रही हैं. आपको बता दें कि पार्टी द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना में व्यापक तैयारी की जा रही है. पूरे शहर में आकर्षक तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के मुताबिक समारोह में बिहार प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों से पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि राजधानी पटना के बापू सभागार में 10 हजार से 15000 की संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे.

वहीं, राम विलास पासवान के भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस द्वारा भी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा पार्टी कार्यालय सहित जिला स्तर पर इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने का निर्देश दिया गया है. स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना में डेंगू मच्छरों का प्रकोप, नगर निगम ने चलाया विशेष फागिंग अभियान

नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details