बिहार

bihar

'हिम्मत है तो बलियावी भी तीन तलाक देकर देख लें, कानून की ताकत का पता चल जाएगा'

By

Published : Aug 7, 2019, 10:42 PM IST

बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो वे भी तीन तलाक देकर देख लें, उन्हें पता चल जाएगा कि देश के कानून में कितनी ताकत है.

प्रेम रंजन पटेल

पटना: तीन तलाक बिल पर जेडीयू और बीजेपी के बीच गतिरोध खत्म नहीं हो रहा. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें तीन तलाक देकर अंजाम देखने की चुनौती दे डाली.

'शरीयत के कानून को ही तवज्जों देंगी महिलाएं'
एनडीए की सहयोगी जेडीयू इस बिल पर अपनी असहमति जता चुकी है. विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि इससे महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय और उसकी महिलाएं शरीयत के कानून को ही तवज्जों देंगी और उसे ही मानेंगी

प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता

'पता चल जाएगा कि देश के कानून में कितनी ताकत'
जेडीयू नेता के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बलियावी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर हिम्मत है तो बलियावी भी तीन तलाक देकर देख लें, उन्हें पता चल जाएगा कि देश के कानून में कितनी ताकत है. भाजपा नेता ने कहा कि संविधान के दायरे में रहने वाले देश के नागरिको को हर हाल में कानून का पालन करना होता है.

Intro:तीन तलाक बिल दोनों सदनों में पारित हो चुका है और अब वह कानून का रूप ले चुका है लेकिन बावजूद इसके बिल का विरोध का दौर जारी है जेडीओ के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी लगातार बिल का विरोध कर रहे हैं और शरीयत के कानून को ही मानने की बात कह रहे हैं


Body:तीन तलाक बिल संसद में पारित किया जा चुका है लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी पार्टी जेडीयू नेता अभी विरोध कर रहे हैं जेडीयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने कहा है कि दिल से महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं होगा और हम लोगों शरीयत के कानून को ही मानेंगे


Conclusion:जेडीयू नेता के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो बलिया भी तीन तलाक देख कर देख ले उन्हें पता चल जाएगा कि कानून में कितनी ताकत है भाजपा नेता ने कहा कि संविधान के दायरे में रहने वाले लोगों को कानून हर हाल में मानना होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details