बिहार

bihar

पटना: अभियंता भवन सभागार में मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान की जयंती

By

Published : Sep 21, 2019, 11:38 PM IST

युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल ने कहा कि राजद परिवार आज भी भोला पासवान शास्त्री के आदर्शों पर चल रहा है. उन्होंने मांग की कि बिहार विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की मूर्ति लगानी चाहिए.

भोला पासवान

पटना:राजधानी के अभियंता भवन सभागार में राष्ट्रीय दुसाध महासंघ ने पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती मनाई. इस अवसर पर युवा राजद के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद बुलो मंडल, दुसाध महासंघ के अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे. दुसाध महासंघ ने कार्यक्रम के जरिए सरकार से राजधानी पटना में भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा लगाने की मांग की.

भोला पासवान की मूर्ति लगाने की मांग
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल ने कहा कि राजद परिवार आज भी भोला पासवान शास्त्री के आदर्श पर चल रहा है. उन्होंने मांग की कि बिहार विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की मूर्ति लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों की प्रतिमा पटना में कहीं न कहीं जरूर है. वहीं, भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पटना में कहीं भी नहीं है.

भोला पासवान की जयंती मनाई

कई राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया
बुलो मंडल ने कहा कि शास्त्री जी दुसाध वर्ग से होने के बावजूद 3-3 बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. जयंती समारोह में राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के कई राज्यों के प्रतिनिधि ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र पासवान ने की. इस अवसर पर भोला पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details