बिहार

bihar

RSS के एजेंडों को रोकना देश की सबसे बड़ी चुनौती, घबराइऐ नहीं लड़ेंगे तो जीत तय है'- तेजस्वी यादव

By

Published : Oct 9, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली में राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा चुनौती राष्ट्रीय स्वंय सेवक के एजेंडों को रोकना है. इसको लेकर सारे विपक्ष को एकजुट होना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना/नई दिल्ली:राजधानी इन नई दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में (Convention Center In New Delhi) आयोजित आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणीमें बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना (Tejashwi Yadav Target BJP) साधा. उन्होंने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती RSS के एजेंडे को रोकना है. देश के लोगों को लड़ाना और समाज में घृणा फैलाना उनका एजेंडा है. हमलोगों को ऐसी विचारधारा से लड़ना है. उन्होंने विपक्ष को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने के लिए बीजेपी से लड़ना होगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नजर नहीं आए जगदानंद

'आरएसएस देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. देश की आजादी में जिनका कोई योगदान नहीं रहा, जिन्होंने कोई कुर्बानी नहीं दी, केवल अंग्रेजों की चमचागिरी करने में अपना पूरा वक्त बिता दिया. वो अपना एजेंडा पूरे देश में लागू करना चाहता हैं. जिसका हेडक्वार्टर नागपुर में है, जहां से उसका एजेंडा चलता है, देश के सामने बड़ी चुनौती है कि आरएसएस अपना एजेंडा पूरे देश में लागू करना चाहती है. भाई को भाई से लड़ाना और सामाजिक न्याय के खिलाफ काम करना उसके एजेंडों में शामिल है. हम लोगों को वैचारिक तौर पर उनसे लड़ना होगा. किसी तरह की हाथापाई और मारपीट नहीं करना है.'- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

तेजस्वी ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला :दिल्ली से तेजस्वी यादव ने ने विपक्षी नेताओं को संदेश दिया कि घबराइाऐ नहीं, हौसला, उम्मीद मत खोईये, आप लड़िये और आप जीतियेगा. हमलोगों को लालच होता तो पलट जाते, गुलामी करते. हमारे पूरे परिवार पर मुकदमा है, फिर भी झुके नहीं. गौरतलब है कि रविवार 9 अक्टूबर को राजधानी इन नई दिल्ली के एनडीएमसी स्थित कन्वेंशन सेंटर में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन हुई, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव(RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) को लगातार 12वीं बार निर्विरोध पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन (Lalu Yadav Elected National President Of RJD) लिया गया है. इस बात की विधिवत घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की गई. गौरतलब है कि पिछले 28 सितंबर को ही लालू प्रसाद ने पार्टी अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था. कोई और नामांकन पत्र ना होने की वजह से उनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था. हालांकि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की विधिवत घोषणा रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में की गई और आज ही उनको निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है.

बैठक में लालू समेत कई मंत्री हुए शामिल :बता दें कि आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav), डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), मंत्री तेजप्रताप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, उदय नारायण चौधरी, शिवानंद तिवारी, रामचंद्र पूर्वे, कांति सिंह और जयप्रकाश नारायण यादव समेत तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए हैं. वहीं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बैठक से नदारद रहे. माना जा रहा है कि बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफे से वह नाराज हैं. हालांकि खुद सुधाकर बैठक में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details