बिहार

bihar

डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर तेजस्वी की सफाई- 'बिहार में ही नहीं सिंगापुर में भी है Dengue'

By

Published : Oct 16, 2022, 4:02 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 4:51 PM IST

बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

बिहार में डेंगू आतंक (Dengue In Bihar) जारी है. सरकार डेंगू को रोकथाम के लिए हर कोशिश कर रही है, लेकिन ये बिमारी खतरनाक स्तर पर फैलती जा रही है. वहीं इसको लेकर सियासत भी खूब हो रही. विपक्ष डेंगू को रोकने में सरकार को विफल होने का आरोप लगा रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Health Minister Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में ही नहीं सिंगापुर जैसे देश में भी डेंगू फैला है.

पटना :राजधानी पटना में डेंगूका (Dengue In Patna) आतंक है. जिसके रोक-थाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री तजेस्वी यादव डेंगू रोकने के लिए अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. लेकिन सूबे में डेंगू की मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. इस सबके बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) ने डेंगू के लेकर बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि पिता का सिंगापुर में इलाज हो रहा है, बहन सिंगापुर में रहती हैं और उन्हें जानकारी मिली कि सिंगापुर में भी डेंगू काफी फैला हुआ है.

ये भी पढ़ें-बिहार में डेंगू का कहर, पटना के ब्लड बैंकों में बढ़ी प्लेटलेट्स की डिमांड

बिहार में डेंगू का आतंक : गौरतलब है किराजधानी पटना के लगभग सभी मोहल्लों में अब डेंगू पांव पसार चुका है. हर रोज करीब 5000 से ज्यादा लोग डेंगू का टेस्ट करा रहे हैं. रविवार को बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Health Minister Tejashwi Yadav) ने पटना के गांधी मैदान से 52 टेंपो फागिंग मशीन, 61 हैंड फागिंग मशीन, 375 एंटी लार्वा स्प्रे और स्वास्थ्य विभाग के 25 गाड़ियों को रवाना किया. कुल 513 गाड़ियों को उन्होंने हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम में मंच से संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि डेंगू के मामले सिंगापुर में भी काफी फैले हुए हैं. इस मौके पर नगर विकास विभाग और पटना नगर निगम के तमाम अधिकारी गांधी मैदान में मौजूद रहे.

'डेंगू के मामले सिंगापुर में भी काफी फैले हुए हैं. पिताजी का इलाज सिंगापुर में चल रहा है. इसलिए उन्हें पता है कि सिंगापुर भी डेंगू से जूझ रहा है. डेंगू की रोकथाम के लिए प्रदेश में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. और युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है.'- तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री

कराई जाएगी फागिंग :स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू के खिलाफ एंटी लार्वा के फागिंग में केमिकल के मिश्रण का महत्व बहुत अधिक होता है. यदि केमिकल का मिश्रण सही नहीं हो तो यह फागिंग किसी काम का नहीं रहता. ऐसे में केमिकल का मिश्रण सही हो इसके लिए पटना नगर निगम क्षेत्र में दो डॉक्टरों के नेतृत्व में विभिन्न फागिंग गाड़ियों में केमिकल का मिश्रण किया जा रहा है. जो गाड़ी 1 वार्ड में 1 दिन घूमेगी. वह फिर उसके तीसरे दिन वह गाड़ी उस वार्ड में घूमेगी और फागिंग करेगी. पटना बड़ा शहर है और सभी 75 वार्ड में व्यापक तौर पर फागिंग कराई जाएगी.

Last Updated :Oct 16, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details