बिहार

bihar

Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12,948 मामले

By

Published : May 9, 2021, 7:23 AM IST

बिहार में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. हालांकि नए मामलों में थोड़ी कमी भी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में जहां 12,948 नए केस आए हैं, वहीं 76 संक्रमितों की मौत हुई है.

BIHAR CORONA LIVE UPDATE
BIHAR CORONA LIVE UPDATE

पटना: बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12,948 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 112976 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76 संक्रमितों की मौत हो गई है.

रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत
बता दें कि राज्य में 24 घंटे में कुल 108010 सैम्पल की जांच हुई है. वहीं, अब तक 4, 64, 025 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं. इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 79.97 प्रतिशत है. प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 12 हजार 976 हो गई है. वहीं एक दिन पूर्व 1,15,066 सक्रिय मरीज थे. इस प्रकार, 2090 सक्रिय मरीज 24 घंटे में कम हो गए. एक दिन पूर्व राज्य में 13,466 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. संक्रमण की दर 12.56 फीसदी दर्ज की गई थी. जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.58 फीसदी की गिरावट आई है.

ईटीवी भारत GFX.

ये भी पढ़ें- बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन, रखें ये तैयारी

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 3215
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3215 पहुंच गया है. इसमें से राजधानी पटना में सर्वाधिक 2,498‬ नए संक्रमित मिले हैं, जबकि गया में 419, बेगूसराय में 586, वैशाली में 481, पश्चिमी चंपारण 578 और मुजफ्फरपुर में 480 नए कोरोना संक्रमित मिले.

ईटीवी भारत GFX.

इन पांच जिलों में पांच सौ से अधिक संक्रमित मिले
राजधानी पटना सहित पांच जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में सर्वाधिक 2498 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. वहीं, बेगूसराय में 586, समस्तीपुर में 560, पश्चिमी चंपारण में 678 और नालन्दा में 740 नए कोरोना संक्रमित मिले.

ईटीवी भारत GFX.

किस जिले में कितने नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार के 29 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. अररिया में 179, अरवल में 119, औरंगाबाद में 380, बांका में 151, भागलपुर में 316, भोजपुर में 160, बक्सर में 166, दरभंगा में 150, पूर्वी चंपारण में 343, गया में 419, गोपालगंज में 165, जमुई में 205, कटिहार में 458, खगड़िया में 227, किशनगंज में 138, मधेपुरा में 148, मधुबनी में 402, मुंगेर में 242, मुजफ्फरपुर में 480, नवादा में 150, पूर्णिया में 312, रोहतास में 207, सहरसा में 361, सारण में 364, शेखपुरा में 238, सीतामढ़ी में 104, सीवान में 218, सुपौल में 309 और वैशाली में 481 नए मामले सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details