बिहार

bihar

होली में गर्दा करने जीजा को ससुराल बुला रही साली.. नीलम गिरी से ऐसे क्यों कतरा रहे अंकुश राजा?

By

Published : Mar 4, 2022, 9:53 PM IST

भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा और हॉट एक्ट्रेस नीलम गिरी (Ankush raja-Neelam giri) का होली गाना 'होली में गर्दा' में होई धमाल मचा रहा है. इस गाने में नीलम गिरी साली का रोल कर रही हैं और अंकुश राजा को होली खेलने के लिए ससुराल बुला रही हैं. देखें जबरदस्त वीडियो...

Neelam giri Holi
Neelam giri Holi

पटनाःहोली के बयार के बीच भोजपुरी सितारों का गाना सोशल मीडिया पर रिलीज (Bhojpuri Holi Latest Song) हो रहा है. कई ऐसे भोजपुरी सिंगर हैं, जिनका गाना इन दिनों धमाल मचा रहा है. इन्हीं में से एक हैं गोलू राजा. इनका हाल ही में एक होली गाना 'होली में गर्दा होई' (Holi me Garda Hoi Song) रिलीज किया गया गया है, जिसमें अंकुश राजा के साथ खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्री नीलम गिरी का शानदार अंदाज देखने को मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें- खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री

होली गाना 'होली में गर्दा होई' (Holi Me Jija Garda Hoi) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस वीडियो सॉन्ग में एक्टर अंकुश और एक्ट्रेस नीलम गिरी की जबरदस्त कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है.

इसे भी पढ़ें- Bhojpuri Holi: जब 'बैगन' बेचने लगे खेसारी लाल.. सृष्टि के 'परवल' से मोल-भाव देख मजा आ जाएगा

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली सॉन्ग में जीजा गर्दा होई के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज हैं. कलाकार अंकुश राजा, नीलम गिरी हैं. गीत बोस रामपुरी ने लिखा है. संगीत अविनाश झा (घुंघरू जी) ने दिया है. डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, अभिभावक लखन बाबा, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन, एडीटर पप्पू वर्मा हैं. अंकुश राजा के मैनेजर नेताजी, प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह हैं. म्यूजिक राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

इसे भी पढ़ें- पवन सिंह का वो Bhojpuri Holi Song.. 'सखी बुढ़वा भतार, सेजिया के नाशे..' आज भी पुराना नहीं हुआ

गाने के लिरिक्स कुछ इस प्रकार हैं. "होई फागुन में प्यार अब गांवें हमार, साली जीजा से कौनो न हर्जा होई.. सुनी होली में न दीदियो के पर्दा होई, ससुरारी में आबs ए जीजा गर्दा होई." मतलब कि साली अपने जीजा को फोन पर होली खेलने के लिए ससुराल बुला रही है. इस गाने में नीलम गिरी अपनी अदा का जलवा बिखेर रही हैं. वह सलवार-सूट में देसी गर्ल की तरह दिखाई दे रही हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने/पढ़ने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details