बिहार

bihar

67th BPSC Exam पेपर लीक मामला: जांच के बाद परीक्षा रद्द

By

Published : May 8, 2022, 4:57 PM IST

Updated : May 8, 2022, 7:50 PM IST

BPSC
BPSC

रविवार को बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 67th Combined Preliminary Competitive Examination) के प्रश्न पत्र परीक्षा आरंभ होने से करीब 15 मिनट पहले ही वायरल हो गया था. इस में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने जांच के लिए आयोग की तीन सदस्यीय टीम गठित की थी. कमेटी ने परीक्षा को रद्द कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा आरंभ होने से करीब 15 मिनट पहले वायरल (67th BPSC Exam Paper Leak) हो गए थे. वायरल प्रश्न की पुष्टि परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों ने कर दी. इसका जानकारी सीएमओ को ई-मेल से दे दी थी. मामले को लेकर आयोग ने जांच कमेटी गठित की गयी थी. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना प्रसारित की गयी थी. मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने जांच के लिए आयोग की तीन सदस्यीय टीम गठित (BPSC Exam Paper Leak inquiry committee constituted) की थी.

ये भी पढ़ें: बीपीएससी 67 वीं की परीक्षा: अभ्यर्थियों ने कहा- 'औसत से मध्यम दर्जे का रहा प्रश्न पत्र, करंट अफेयर्स में 2020 के प्रश्न'

परीक्षा से पहले पेपर वायरल: जांच दल को 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया था. इसके बाद परीक्षा को लेकर निर्णय लिया जाएगा. इससे पूर्व परीक्षा खत्म होने से पहले ही आरा में छात्रों ने पेपर लीक होने की बात कहते हुए हंगामा किया था. परीक्षा के बाद वायरल प्रश्न पत्र को सही बताते हुए अभ्यर्थियों ने इसे रद्द करने की अपील करते हुए सीबीआई जांच की मांग की. बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य के सभी जिलों के 1083 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई.

पटना में 55,710 परीक्षार्थियों के लिए 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 802 पदों के लिए पहली बार रिकार्ड छह लाख से अधिक आवेदन परीक्षा के लिए आए थे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के लिए 6,02,221 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई थी.

ये भी पढ़ें: चाय बेचकर सहायक कमांडेंट और BPSC की तैयारी कर रहे हैं बिहार के ये युवक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :May 8, 2022, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details