बिहार

bihar

नीतीश के नालंदा में SI के बेटे की निर्मम हत्या, चेहरे को बदमाशों ने तेजाब से जलाया

By

Published : Aug 13, 2022, 6:10 PM IST

नालंदा में SI के बेटे की अपराधियों ने हत्या कर दी. हिरण्य पर्वत पर घूमने गए एक सब इंस्पेक्टर के छोटे बेटे को अपराधियों ने मर्डर कर साक्ष्य, छुपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं युवक की हत्या की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में SI के बेटे की हत्या
नालंदा में SI के बेटे की हत्या

नालंदा:बिहार के नालंदा में एसआई के बेटे की हत्या (Crime In Nalanda) करने का मामला सामने आया है. दरअसल बिहार शरीफ शहर का इकलौता पिकनिक स्पॉट हिरण्य पर्वत पर इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. रात ही नहीं दिन के उजाले में भी यहां हर दिन लूट, छिनतई, मारपीट की घटना होते रहती है. पर्वत एक नहीं बल्कि दो थाना क्षेत्रों में आता है, इसके बाद भी पुलिस यहां नहीं नजर आती. ताजा घटना में एक युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी. शनिवार यानी 13 अगस्त सुबह स्थानीय लोगों की नजर एक युवक की लाश पर, पड़ी. मृतक का शव 3-4 रोज पुराना दिख रहा था. जिससे बदबू आ रही थी.

ये भी पढ़ें-नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव

नालंदा में SI के बेटे की हत्या :मिली जानकारी के अनुसारशव सोहसराय थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पीछे तलहटी में मिली है. सूचना के बाद सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी दल बल के साथ मैके पर पहुंचे. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र कुंडा गांव निवासी एसआई रमेश कुमार के छोटे पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई है, जो वर्तमान में पटना जिला में पदस्थापित हैं. मृतक के पिता का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से मेरे पुत्र की हत्या (Murder In Nalanda) कर, साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया है.

'बीते 9 अगस्त की शाम पिता के साथ सब्जी खरीदने लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बाजार गया था, वहां से वह लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चल पाया तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाने को दी. उसके बाद भी पुलिस इसे नहीं खोज पाई. आज कुछ लोग सुबह जब उस ओर टहलने निकले तो बदबू आई, बाद में झांक कर देखा तो युवक का शव दिखा. जिसके बाद सदर डीएसपी और दोनों थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. फिल्हाल पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है और सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ्तीश करने में जुट गई है.'- रमेश कुमार, एसआई, मृतक प्रीतम कुमार के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details