बिहार

bihar

नालंदा सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के नाम पर वसूले जा रहे पैसे, वीडियो वायरल

By

Published : Feb 23, 2022, 7:07 AM IST

नालंदा सदर अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Nalanda Sadar Hospital video viral) हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है. मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर लोगों से खुलेआम पैसे लिये जा रहे हैं. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी इस काम को सिविल सर्जन कक्ष के ठीक बगल में ही अंजाम दे रहे हैं.

नालंदा रिश्वत
नालंदा रिश्वत

नालंदा:बिहार शरीफ मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में अवैध उगाही (Bribery for medical certificate in Nalanda) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि शिक्षक नियोजन(Bihar Shikshak Niyojan) समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए सदर अस्पताल (Nalanda Sadar Hospital) में इन दिनों मेडिकल रिपोर्ट बनाने को लेकर काफी अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं.

सदर अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर सिविल सर्जन कक्ष के बगल में ही स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा जमकर उगाही की जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे लिये जा रहा है. एक अभ्यर्थी 100 रुपये देने की बात कह रहा है, जबकि स्वास्थ्य कर्मी 250 रुपए मांग रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: नालंदा में इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते आवास सहायक का वीडियो वायरल

सदर अस्पताल में ऐसे मामले प्रतिदिन सामने आते रहते हैं. इसके बावजूद अभी तक पैसे लेने वाले कर्मियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. मामले में सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि देने वाले पैसे दे रहे हैं, तो हम क्या करें. पैसे लेने वालों को बुलाकर पूछताछ होगी. जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: घूसखोर ASI चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details