बिहार

bihar

मुजफ्फरपुर के वैक्सीनेशन सेंटर में फायरिंग, एक घायल

By

Published : Aug 31, 2021, 3:12 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:30 PM IST

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में वैक्सीनेशन (Vaccination) के विवाद में मोतीपुर प्रखंड के माधोपुर सिरसिया प्राथमिक विद्यालय में गोलीबारी हुई है. इस घटना में एक शख्स जख्मी हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में वैक्सीनेशन (Vaccination) के विवाद में फायरिंग (Firing) हुई है. गोलीबारी की घटना में एक शख्स जख्मी हुआ है. घटना मोतीपुर प्रखंड के माधोपुर श्रीसिया मध्य विद्यालय की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-दवा.. सुई.. एक्शन और कैमरा प्ले.. बंद कमरे में नाबालिग लड़कियों के साथ होता था गंदा काम

दरअसल, मुजफ्फरपुर में 575 केंद्रों पर काेराेना टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है. हर पंचायत में कम से कम दो केंद्र का संचालन किया जा रहा है. इसी दौरान जिले के कथैया थाना क्षेत्र के माधोपुर श्रीसिया मध्य विद्यालय पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने को लेकर दो गांव श्रीसिया और श्रीरामपुर के बीच विवाद छिड़ गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक गांव के व्यक्ति को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी.

बताया जा रहा है कि दोनों गांवों के कुछ लोग पहले अपने गांव के लोगों को टीका दिलाने का दबाव बना रहे थे. इस बीच दोनों गांवों के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गया. इसी क्रम में भीड़ में से किसी ने गोली चला दी, जिसमें श्रीरामपुर गांव के कलिका महतो को गोली लग गई. उन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच (SKMCH) रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गिरोह का खुलासा, 7 अपराधियों सहित चालीस लाख का माल बरामद

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कथैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. इधर, भीड़ का फायदा उठाकर आरोपित युवक फरार हो गया. घटना को लेकर दोनों गांवों के बीच विवाद बढ़ गया है.

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details