बिहार

bihar

गया से बरेली ले जाई जा रही थी 10 लाख की अफीम, दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 1, 2021, 8:53 AM IST

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में आरपीएफ ने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से ढाई किलो अफीम बरामद की गई है. बरामद की गई अफीम की कीमत बाजार में करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

चन्दौली/गया:अब तस्कर पुलिस से बचने के लिए वीआईपी ट्रेनों का इस्तेमाल करने लगे हैं. तस्करी का ताजा मामला डीडीयू जंक्शन पर सामने आया. आरपीएफ स्कॉर्ट ने भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 10 लाख रूपये तक हो सकती है. पुलिस ने आरोपी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

गया से बरेली ले जाई जा रही थी अफीम की खेप

भुवनेश्वर से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस कोच B5 के बर्थ संख्या 6 से आरपीएफ स्कॉर्ट ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लगभग ढाई किलो अफीम बरामद हुई. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अफीम की खेप गया से बरेली लेकर जा रहे थे. पकड़े गये दोनों अभियुक्त शिवा कुमार और सागर कुमार रांची के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें:राजधानी पटना में एक शख्स को अपराधियों ने मारी दो गोली, मौत

पैर में बांधकर करते थे तस्करी

खास बात यह है कि तस्कर पुलिस से बचने के लिए अफीम की खेप को बैंडेज की मदद से अपने दोनों पैरों में बांधे हुए थे. चेकिंग के दौरान स्कॉर्ट को देखकर इन दोनों तस्करों की हरकतों से पुलिस को शक हो गया. आरपीएफ ने जब तस्करों की जांच की तो अफीम की खेप बरामद हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details