बिहार

bihar

गया में दो दुकानों से पांच लाख कैश व मोबाइल चोरी.. CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत

By

Published : Aug 19, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:02 AM IST

गया में दो दुकानों से चोरी
गया में दो दुकानों से चोरी ()

गया में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है. एक साथ दो दुकानों से चोर पांच लाख नकद व मोबाइल चोरी पर हाथ साफ कर लिया. चोरी करते सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है.

गयाः बिहार के गयामें अपराधियों ने मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण चोरी की घटना (Theft in gaya) को अंजाम दिया है. चोर पांच लाख नकद व मोबाइल चोरी (Five lakh cash and mobile stolen) कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि करीब 15 लाख की मोबाइल चोरी कर ली गई है. चोरी करते सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है. इसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. घटना गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत जीटी रोड किनारे स्थित सोभ बाजार की है. यह चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद (Incident captured on CCTV)हो गई है.

ये भी पढ़ेंः भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे चोर, गया में मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियां और दान पेटी चोरी

आग लगने का था अंदेशा, पहुंचा तो चोरी हुई थीःजानकारी के अनुसार सोभ बाजार में दो दुकानों में चोरी की घटना मामले में एक मोबाइल दुकानदार अनूप कुमार की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था. मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को दुकानदार ने अपने मोबाइल में अटैच कर रखा था. रात के करीब दो-ढाई बजे उसने अपनी दुकान का जायजा लेना चाहा. अनूप कुमार ने बताया कि धुंंधलापन देख उसे दुकान में आग लगने का शक हुआ. इसके बाद रात में ही वह अपने दुकान पर पहुंचा. यहां उसने पाया कि उसकी दुकान में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है.

शातिर चोरों ने कैमरे पर डाला कपड़ाः दुकानदार ने बताया कि कई सीसीटीवी कैमरे पर कपड़े डाल दिए गए थे. अपराधी काफी शातिर थे और उन्हें पता था कि दुकान में सीसीटीवी लगा हुआ है, इसलिए दुकान में दाखिल होते ही सीसीटीवी कैमरे पर कपड़े डाल दिए. हालांकि इसके बीच एक सीसीटीवी कैमरे से यह पूरी घटना कैद हो गई. बताया कि उसके चचेरे भाई शशि शेखर की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी अपराधियों ने बीती रात में ही चोरी कर ली.

रात में ही मौके पर पहुंच गई पुलिसः दो दुकानों में चोरी की घटना की जानकारी के बाद रात में ही बाराचट्टी थाना की पुलिस सोभ बाजार को पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान के कुछ सामान घटनास्थल से कुछ दूरी पर गिरे हुए पाए हैं, लेकिन मोबाइल और उससे जुड़े सामान का कोई पता नहीं चल सका. दुकानदार का कहना है कि अपराधियों ने रेकी करने के बाद इस तरह की चोरी की घटना उसके मोबाइल दुकान में की है. बड़ी बात यह है कि जीटी रोड के किनारे ही इस तरह की घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया. वहीं बाराचट्टी पुलिस के मुताबिक चोरी की इस बड़ी घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

''15-20 लाख की चोरी हुई है. काउंटर में भी ढाई-तीन लाख रुपये थे. रात 2.50 उठे तो मोबाइल में अटैच सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो कैमरा धुंधला दिखा. दुकान में आग लगने का शक हुआ. इसके बाद रात में ही अपने दुकान पर पहुंचा. यहां पाया कि चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है''-अनूप कुमार,पीड़ित मोबाइल दुकानदार

ये भी पढ़ेंःसरेराह लुटेरों का शिकार हुईं गुरारू CDPO, पर्स और कागजात लेकर फुर्र हुए बदमाश

Last Updated :Aug 19, 2022, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details