बिहार

bihar

छपरा में गैस कटर से एटीएम काटकर कैश ले उड़े लुटेरे

By

Published : May 28, 2022, 10:23 PM IST

छपरा में अपराधियों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. मशरक थाना इलाके में लूटेरे एटीएम मशीन तोड़कर नकदी लूट (Loot In Chapra) लिया और चंपत हो गये. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि कितनी राशि चोर ले गये हैं. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा एटीएम लूट
छपरा एटीएम

छपरा: सारण जिले में अपराधियों के हौसले (Crime in Saran) किस कदर बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपराधी अब एटीएम मशीनों को भी नहीं बख्श रहे हैं. एटीएम मशीनों को तोड़कर कैश निकाल कर फरार हो जा रहे हैं. छपरा में एक इसी प्रकार की घटना घटी है. मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार (Mashrak police station Dumerson Bazar) स्थित एक एटीएम को तोड़कर चोर नकदी लेकर फरार (ATM Loot In Chapra) हो गये. पुलिस इस वारदात की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में एटीएम के टुकड़े कर लाखों रुपए ले उड़े चोर, CCTV भी साथ ले भागे

देखें वीडियो

जांच में जुटी पुलिस:मकान मालिक मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह बीती रात दस बजे एटीएम मशीन का शटर गिराकर वो घर चले गए. सुबह आकर देखा तो एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर सारा पैसा निकाला जा चुका था. पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना के बारे में एटीएम के अधिकारियों को सूचित किया गया है. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि चोर कितना कैश लुट ले गये.

'मेरे मकान में इंडिया वन का एटीएम लगा है. कल रात में ही गैस कटर से एटीएम काटकर रुपए लूट लिए गए हैं. सुबह साढ़े छह बजे के आसपास जब एटीएम खोला गया तो देखा गया कि ATM से कैश गायब हैं. मैने तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दिया. पुलिस दलबल के साथ आई और जांच शुरू की. तहकीकात चल रही है.'- मुकेश कुमार गुप्ता, मकान मालिक

ये भी पढ़ें: नालंदाः 24 घंटे के भीतर SP ने किया ATM से 33 लाख की लूट का उद्भेन, 4 गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details