बिहार

bihar

मुहर्रम और बिषहरी को लेकर शांति समिति की बैठक, डीजे और हथियार प्रदर्शन पर रोक

By

Published : Aug 12, 2021, 4:57 PM IST

मुहर्रम और विषहरी को लेकर शांति समिति की बैठक
मुहर्रम और विषहरी को लेकर शांति समिति की बैठक

भागलपुर में मुहर्रम और विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. जिसमें डीजे और ताजिया के जुलूस पर हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध की बात कही गई.

भगलपुर:बिहार के भागलपुर जिले केनाथनगर थाना परिसर में गुरुवार को मुहर्रम (Moharram) और बिषहरी पूजा को लेकर शांति समिति (Shanti committee) की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने किया.

ये भी पढ़ें-मोहर्रम के मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को किया नमन

बैठक में मुहर्रम में डीजे व ताजिया (DJ And Tazia) जुलूस (Procession) में हथियारों के प्रदर्शन पर पूरी तरह से प्रतिबंध होने की बात कही गई. यदि कोई डीजे या हथियार प्रदर्शन मुहर्रम में करते देखा जाएगा, उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर ने कहा कि 'त्योहार को सभी शांति और सौहार्द के साथ मनाएंगे. इसके लिए शांति समिति के सदस्य हमेशा नाथनगर व चंपानगर इलाके में अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहेंगे. धारदार हथियार , तलवार, डीजे आदि के प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी.'

ये भी पढ़ें-गया: मुहर्रम पर करबला का गेट खुलवाने के लिए बवाल, 25 गिरफ्तार

विशेष रूप से मुहर्रम के दिन शराबियों की गिरफ्तारी के लिए उन्होंने मुहिम चलाने की बात कही. वहीं बीडीओ अंतिम कुमारी ने कहा कि त्योहार में कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन करेंगे अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर नाथनगर सार्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष पप्पू यादव, महामंत्री देवाशीष बनर्जी, समते कई लोग उपस्थित थे.

बतता चलें कि बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) के विधि व्यवस्था प्रभाग के द्वारा बिहार सरकार (Bihar Government) के गृह विभाग अपर मुख्य सचिव चेतन प्रसाद को पत्र लिखा गया है. पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के द्वारा लिखे गए पत्र में आगामी 19 अगस्त को मोहर्रम के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द एवं विधि व्यवस्था संचालन हेतु 4 कंपनी रैफ (RAF)/CRPF की तैनाती की मांग की गई है.

दरअसल, मोहर्रम पर्व 19 अगस्त को मनाया जाना है. जिस वजह से संप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जिले- पटना, भागलपुर, दरभंगा एवं सिवान में विधि व्यवस्था संधारण हेतु चार कंपनी द्रुत कार्य बल RAF की मांग की गयी है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: मुहर्रम में लाठी भांजने को लेकर हुआ विवाद, आधे दर्जन लोग जख्मी

ये भी पढ़ें-अरवल: मोहर्रम को लेकर पुलिस कप्तान ने की बैठक, दिए निर्देश

ये भी पढ़ें-शिवहर SDO ने डुमरी प्रखंड का किया औचक निरीक्षण, मुहर्रम की तैयारियों का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details