बिहार

bihar

CTS में प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी, DIG विकास वैभव ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ

By

Published : Nov 12, 2019, 9:14 AM IST

CTS में प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी ()

नाथनगर के सिपाही प्रशिक्षण स्कूल सीटीएस में 24 सितंबर 2018 को शामिल हुए, 982 प्रशिक्षु सिपाहियों की पास आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान डीआईजी विकास वैभव ने सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाने के बाद उनका हौंसला बढ़ाया

भागलपुर: जिले के नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण स्कूल सीटीएस में रविवार को बीएमपी और पटना के प्रशिक्षु सिपाहियों की पास आउट परेड हुई. इस परेड में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए डीआईजी विकास वैभव ने सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाने के बाद उनका हौंसला बढ़ाया.

परेड करते सिपाही

डीआईजी ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ
रविवार को नाथनगर के सिपाही प्रशिक्षण स्कूल सीटीएस में 24 सितंबर 2018 को शामिल हुए, 982 प्रशिक्षु सिपाहियों की पास आउट परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी विकास वैभव, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एसके सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, सीटीएस प्राचार्य विजय प्रसाद के समक्ष सिपाहियों ने पास आउट परेड की. परेड के दौरान सिपाहियों ने कदमताल कर पुलिस अधिकारियों को सलामी दी.

CTS में प्रशिक्षु सिपाहियों की ट्रेनिंग पूरी, DIG विकास वैभव ने दिलाई कर्तव्य निष्ठा की शपथ

'महत्वपूर्ण होता होता है ये दिन'
परेड की समाप्ती के बाद डीआईजी विकास वैभव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दिन हर सिपाही के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन होता है. उन्होंने कहा कि यहां ट्रेनिंग ले चुके सिपाही अब बिहार पुलिस में अपनी सेवा की शरूआत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीएमपी में दो प्लाटून और बाकी पटना जिला बल में अपना योगदान देंगी. उन्होंने सिपाहियों के लिए कहा कि आप जिस भूमिका में हैं. उसका दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें. अपने कर्तव्यों का अनुपालन और चिंतन करेंगे तो निश्चित रूप से बदलाव आएगा. एक पुलिसकर्मी के रूप में आप कहीं भी प्रतिनियुक्त होंगे तो आप बिना किसी भय के पीड़ित परिवार का सहयोग कर सकेंगे.

कदमताल करते सिपाही

'बिहार पुलिस को गौरवान्वित करें'
डीआईजी ने कहा कि निस्वार्थ सेवा करेंगे तभी मन को तसल्ली मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा ही एक ऐसी सेवा है, जिसमे आपके हर एक कृत्यों पर लोगो की नजर रहती है. अपने आप मे बड़ी चुनौती है कि किस तरह अच्छी पुलिसिंग करें. चुनौती कितनी भी बड़ी हो मन मे यदि ईमानदारी का भाव होगा. तो किसी भी प्रकार की चुनौती को आप पार कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां से निकलकर बिहार पुलिस को गौरवान्वित करें. वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि आप इस बात की गांठ बांध लें कि आपकी छवि ही सरकार के चरित्र का निर्धारण करेगी. आपके कार्य का असर सरकार और पुलिस विभाग की छवि पर पड़ेगा. इसलिए अपने कर्तव्यों का अनुपालन करते हुए ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्यूटी निभाएं.

कर्तव्य निष्ठा की शपथ लेते सिपाही

'तैयारी कर पुलिस अवर निरीक्षक बने प्रशिक्षु सिपाही'
पास आउट परेड कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सीटीएस प्राचार्य विजय प्रसाद ने किया. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान चार प्रशिक्षु सिपाही तैयारी कर पुलिस अवर निरीक्षक की कोटि में शामिल हुए. जिसमें पटना जिला बल के नीतीश कुमार, मनीष कुमार,आशुतोष कुमार और मुकुंद मुरारी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित अवधि 30 दिनों तक प्रशिक्षण केंद्र से बाहर रहने के कारण कुल 32 प्रशिक्षु सिपाहियों को पैतृक जिला इकाई वापस किया गया. पटना जिले में अनुशासनहीनता के आरोप में संस्थान के कुल 84 प्रशिक्षु सिपाहियों को सेवामुक्त किया गया.

जानकारी देते विकास वैभव

इनको मिला सम्मान
परेड के बाद कंपनी ए से एल तक के प्लाटून कमांडर नीरू सुब्बा, सुशांत कुमार पांडेय, रंधीर कुमार दास, अमरेंद्र कुमार मोहन, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राकेश कुमार, चंदन कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, नागेंद्र कुमार, मुकेश्वर कुमार, मंटू कुमार सिंह प्रथम परेड समादेशक (बीएमपी) आशीष रंजन और द्वितीय परेड समादेशक मो जाहिद के अलावा अवकाश और सिक लीव नहीं लेने वाले प्रशिक्षु सिपाहियों में निर्भय कुमार, चंदन कुमार, पिंटू कुमार यादव, रूपेश पासवान, मुकेश कुमार, भीष्मराज कुमार, मो. आसिफ अनवर, शिव कुमार शर्मा, निशान टोली कमांडर आशुतोष कुमार को पटना जिला बल के अतिथियों के जरिए मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं,उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए तीन अनुदेशकों को भारत सरकार गृह मंत्री पदक के जरिए इंस्पेक्टर राजकुमार झा, अनुदेशक हवलदार राजकिशोर मंडल, बाह्य अनुदेशक हवलदार महेश नारायण चौधरी को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरष्कृत किया गया.

Intro:bh_bgp_02_cts_me_prashikshu_sipahi_ka_paran_pared_avb_7202641

भागलपुर के सीटीएस में प्रशिक्षु सिपाहियों का व्यापारिक परेड डीआईजी विकास वैभव ने बढ़ाया हौसला

ईमानदारीपूर्वक पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का अनुपालन करें- डीआईजी

सीटीएस में 982 प्रशिक्षु सिपाहियों का हुआ पारण परेड नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सिपाही प्रशिक्षण सीटीएस नाथनगर में प्रशिक्षण ले रहे बीएमपी व पटना जिला बल के प्रशिक्षु सिपाहियों का रविवार को पारण परेड हुआ। 24 सितंबर 2018 से कुल 982 प्रशिक्षु सिपाही पूर्णकालिक सिपाही के रूप में विभाग में शामिल हुए और नई जवाबदेही व जिम्मेदारी की जिंदगी शुरू की। बतौर मुख्य अतिथि डीआईजी विकास वैभव, एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी एस के सरोज, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह,सीटीएस प्राचार्य विजय प्रसाद के समक्ष सिपाहियों ने पारण परेड किया। सभी अतिथियों ने पारण परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। डीआईजी ने सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। परेड के जरिये 12 प्लाटून में बंटे सिपाहियों ने बेहतरीन कदमताल के साथ शानदार तरीके से परेड की सलामी दी। इस दौरान डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि कड़ी ट्रेनिंग के बाद अब आप एक सफल सिपाही बने हैं। हर पुलिस कर्मी के जीवन मे यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस मैदान से लगभग एक हजार की संख्या में बिहार पुलिस अपने सेवाकाल का शुरुआत कर रहे हैं।Body: बीएमपी में दो प्लाटून और बाकी पटना जिला बल में अपना योगदान देंगे। यह शपथ जो आपने लिया है इसकी हरेक पंक्ति आपके जीवन को प्रेरित करेगी। आप जिस भूमिका में हैं उसका दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करे।आप अपने कर्तव्यों का अनुपालन और चिंतन करेंगे तो निश्चित रूप से बदलाव आएगा। एक पुलिसकर्मी के रूप में आप कहीं भी प्रतिनियुक्त होंगे तो आप बिना किसी भय के पीड़ित परिवार को सहयोग करें। निस्वार्थ सेवा करेंगे तभी मन से तसल्ली मिलेगी।पुलिस सेवा ही एक ऐसी सेवा है, जिसमे आपके हरेक कृत्यों पर लोगो की नजर रहती है। अपने आप मे बड़ी चुनौती है कि किस तरह अच्छी पुलिसिंग करें। चुनौती कितनी भी बड़ी हो मन मे यदि ईमानदारी का भाव होगा तो किसी भी प्रकर की चुनौती को आप पार कर सकते है। यहां से निकलकर बिहार पुलिस को गौरवान्वित करे। वहीं एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि आप इस बात की गांठ बांध लें कि आपकी छवि ही सरकार के चरित्र का निर्धारण करेगी। आपके कार्य का असर सरकार व पुलिस विभाग की छवि पर पड़ेगा। इसलिए अपने कर्तव्य का अनुपालन करते हुए ईमानदारीपूर्वक अपनी ड्यूटी निभाएं। पारण परेड कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सीटीएस प्राचार्य विजय प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान चार प्रशिक्षु सिपाही तैयारी कर पुलिस अवर निरीक्षक की कोटि में शामिल हुए। जिसमें पटना जिला बल के नीतीश कुमार,मनीष कुमार,आशुतोष कुमार और मुकुंद मुरारी हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान निर्धारित अवधि 30 दिनों तक प्रशिक्षण केंद्र से बाहर रहने के कारण कुल 32 प्रशिक्षु सिपाहियों को पैतृक जिला इकाई वापस किया गया। पटना जिला में अनुशासनहीन कार्य करने के आरोप में संस्थान के कुल 84 प्रशिक्षु सिपाहियों को सेवामुक्त किया गया। ये हुए पुरस्कृत 12 प्लाटून में दो बीएमपी व शेष पटना जिला बल के थे। कंपनी ए से एल तक के प्लाटून कमांडर क्रमशः नीरू सुब्बा,सुशांत कुमार पांडेय, रंधीर कुमार दास, अमरेंद्र कुमार मोहन, राकेश कुमार, राजेन्द्र कुमार शर्मा, राकेश कुमार, चंदन कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, नागेंद्र कुमार, मुकेश्वर कुमार, मंटू कुमार सिंह थे। उपरोक्त प्लाटून कमांडर सहित प्रथम परेड समादेशक(बीएमपी) आशीष रंजन और द्वितीय परेड समादेशक मो जाहिद (पटना जिला बल को अतिथियों के द्वारा मेडल प्रदान कर पुरष्कृत किया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान अवकाश व सिक नहीं लेने वाले प्रशिक्षु सिपाहियों में निर्भय कुमार,चंदन कुमार, पिंटू कुमार यादव,रूपेश पासवान,मुकेश कुमार,भीष्मराज कुमार,मो आसिफ अनवर को और पूरे सत्र में अनुशासन के लिए शिव कुमार शर्मा और निशान टोली कमांडर आशुतोष कुमार को भी मेडल देकर पुरष्कृत किया गया। Conclusion:वहीं उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए तीन अनुदेशक को भारत सरकार गृह मंत्री पदक के द्वारा इंस्पेक्टर राजकुमार झा, अनुदेशक हवलदार राजकिशोर मंडल, बाह्य अनुदेशक हवलदार महेश नारायण चौधरी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरष्कृत किया गया।

कॉन्स्टेबल बनते देखकर परिवार वालों ने खींची तस्वीर

कॉन्स्टेबल के परिवार वाले भी इस पारण परेड को देखने पहुंचे थे। सभी अपने अपने मोबाइल फोन से फोटो खींचने में व्यस्त दिखे। परिवार के लोगों ने बताया कि आज उन्हें काफी खुशी मिली है जब बेटे को बेहतर प्रशिक्षण के लिए डीआईजी के हाथों सम्मान प्राप्त हुआ।

बाइट विकास वैभव डीआईजी भागलपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details