बिहार

bihar

बेगूसराय: 2 दिन से लापता छात्रा का कुएं से मिला शव, मां की मौत के बाद ननिहाल में रहकर करती थी पढ़ाई

By

Published : Apr 14, 2022, 11:09 PM IST

बेगूसराय में कुएं से एक छात्रा का शव मिला (Crime in Begusarai) है. वो 2 दिन से घर से लापता थी. वो ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्रा का कुएं से मिला शव
छात्रा का कुएं से मिला शव

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में एक छात्रा का शव मिला (Dead Body of a Girl Student Found in Begusarai) है. पिछले 2 दिन से लापता एक छात्रा का शव कुआं से बरामद हुआ है. घटना के के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के फरछिवन गांव की है. मृतक छात्रा की पहचान दलसिंहसराय थाना के रहने वाले धाना सदा के 13 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई है. छात्रा पूजा कुमारी ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद से लापता थी छात्रा, गया के बाराचट्टी में मिला शव

छात्रा की लाश कुएं से बरामद:मिली जानकारी के अनुसार, 12 अप्रैल को शाम में पढ़ाई के दौरान अचानक वह लापता हो गई. परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन उसका का कोई पता नहीं चल सका. थक हार कर परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत बछवारा थाना में दर्ज कराया था. इसी सिलसिले में आज जब लोग कुआं के पास गए तो तेज बदबू आता देख, कुएं में झांका तो छात्रा का शव तैरता हुआ मिला.

2 दिन से लापता थी छात्रा:घटना की सूचना बछवारा थाना पुलिस को दी गई. मौके पर बछवारा थाना की पुलिस पहुंचकर, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल (Begusarai Sadar Hospital) भेजकर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि कैसे अचानक छात्रा कुआं के पास गई. यह समझ में नहीं आ रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि छात्रा के साथ क्या हुआ था.

ये भी पढ़ें-नाबालिग छात्रा का मदरसे में मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details