झारखंड

jharkhand

भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला गिरफ्तार, पुलिस को चकमा देकर दो तस्कर हुए फरार - liquor smuggling in Koderma

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 6:36 AM IST

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया बाइपास स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि यह पहली बार है जब शराब तस्करी में सीधे तौर पर किसी महिला की भूमिका सामने आई है. हालांकि इस मामले में पकड़ी गई महिला खुद को निर्दोष बता रही है. महिला का कहना है कि वह लिफ्ट लेकर कार में सवार हुई थी, जबकि पुलिस को इस दिल्ली नंबर की कार में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस इस कार को चंदवारा थाना क्षेत्र से ही ट्रेस कर रही थी. खुद को पुलिस से घिरा देख कार सवार दो तस्कर तिलैया बाइपास में पीसीआर को चकमा देकर महिला को अकेला छोड़कर मौके से भाग निकले. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details