राजस्थान

rajasthan

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 4:18 PM IST

voter awareness campaign

डीडवाना. लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी क्रम में डीडवाना में भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. विकास अधिकारी प्रणवेंद्र शर्मा ने बताया कि विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत दादूबासनी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details