राजस्थान

rajasthan

जोधपुर में युवती पर डॉग्स अटैक का वीडियो आया सामने

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 8:30 PM IST

जोधपुर. शहर में आवारा श्वानों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. मौजूदा आलम यह है कि गलियों में बच्चे तो बच्चे अब बड़ों का भी अकेले निकलना मुश्किल हो गया है. साथ ही तेजी से डॉग बाइट के मामले भी बढ़े हैं. ताजा मामला सोमवार दोपहर का है. शहर के भीतरी इलाके के वार्ड संख्या 36 स्थित उत्तर लायकान मोहल्ले में अकेली जा रही एक युवती पर 4-5 श्वानों ने हमला बोल दिया, जिसमें वो जख्मी हो गई. हालांकि, जैसे ही एक शख्स की नजर उस पर पड़ी, उसने शोर मचाया शुरू कर दिया. उसके बाद मौके से श्वान भाग निकले. ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवती सड़क अकेले जा रही थी, तभी श्वानों ने उस पर हमला बोल दिया. इस बीच युवती श्वानों से बचने के लिए उन पर अपने हैंडबैग से प्रहार करते भी दिखी. वहीं, इस श्वान हमले में युवती जख्मी हो गई. साथ ही अगर कोई नहीं आता तो शायद उसके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details