मध्य प्रदेश

madhya pradesh

वीडी के तीर: "कांग्रेस में अब नहीं बची है क्षमता, हालत है बद से बदतर" - vd sharma attack congress in morena

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 7:26 PM IST

मुरैना। एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मुरैना जिले के जौरा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. पत्रकारो से चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को खूब खरी-खोटी सुनाई. वीडी शर्मा ने कहा कि "देश-प्रदेश में कांग्रेस के हालात बहुत ही बदतर हैं. मध्य प्रदेश में उनके प्रदेश अध्यक्ष के घर में ही उनका प्रत्याशी नामंकन वापस ले लेता है. कांग्रेस की हालत इस समय पूरे देश में बहुत खराब है. आज मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि, मध्य प्रदेश की 29 में से 29 सीटे जीतेंगे और देश में 'अबकी बार 400 पार' का नारा पूरा होगा. मोदी के नेतृत्व में देश तैयार है". वीडी शर्मा ने आगे कहा कि "उनमें अब क्षमता नहीं बची है, वे केवल आरोप लगाते हैं. कभी जीतू पटवारी हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं, कभी दिग्विजय सिंह हमारे ऊपर अनाप-शनाप आरोप लगाते है, तो कभी ईवीएम पर आरोप लगाते हैं. उनमें क्षमता है नहीं और आरोप हम पर लगाते हैं". 

ABOUT THE AUTHOR

...view details