झारखंड

jharkhand

कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने दो की मौत, रेलवे पटरी क्रॉस करने के दौरान हुआ हादसा

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 7:39 AM IST

कोडरमा: जिले में दो लोगों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. हादसा गुरुवार देर रात हुआ है. मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.  बता दें कि कोडरमा में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई है. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला का शव कोडरमा स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर पाया गया है, जबकि पुरुष का शव झारखंड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप से बरामद हुआ है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे लाइन पार करने के दौरान दो अलग अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हुई है, महिला और पुरुष दोनों का शव कोलकाता आगरा कैंट एक्सप्रेस के कोडरमा से गुजरने के बाद बरामद किया गया. फिलहाल रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. कोडरमा रेलवे पुलिस दोनों मृतक की पहचान में जुटी है और शवों की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से जानकारी जुटाई जा रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details